जेम्स एंडरसन का दावा- मुझे लगा कि मैं हर गेंद पर विराट कोहली को आउट कर सकता हूं, लेकिन...

जेम्स एंडरसन का दावा- मुझे लगा कि मैं हर गेंद पर विराट कोहली को आउट कर सकता हूं, लेकिन...

2 months ago | 14 Views

इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को बेस्ट बैटर बताया था, जिनके खिलाफ उन्होंने कभी गेंदबाजी की। इसके अलावा एंडरसन ने विराट कोहली को लेकर एक बयान दिया है, जिसकी काफी चर्चा है। पांच सीरीजों में विराट कोहली और जेम्स एंडरसन का आमना-सामना हुआ है। जेम्स एंडरसन ने कहा है कि उनको ऐसा लगता था कि विराट कोहली को वे हर बॉल पर आउट कर सकते हैं। हालांकि, उन्होंने ये भी माना है कि समय के साथ उनको ऐसा भी लगा कि विराट कोहली को आउट करना बहुत ही ज्यादा कठिन है। 

जेम्स एंडरसन ने अपनी फेयरबेल स्पीच में विराट कोहली का जिक्र किया। 41 वर्षीय जिम्मी ने माना है कि उन्होंने एक युवा विराट को महान विराट बनते देखा है। एंडरसन ने कहा, "आप बहुत उतार-चढ़ाव से गुजरते हैं। कुछ सीरीज में आप शानदार महसूस करते हैं और कुछ में नहीं, जहां बल्लेबाज आप पर हावी हो जाता है। शुरुआती दिनों में विराट कोहली के खिलाफ खेलते हुए आपको लगता था कि आप उन्हें हर गेंद पर आउट कर सकते हैं और फिर हाल ही में ऐसा लगा कि आप उन्हें बिल्कुल भी आउट नहीं कर सकते। आप बहुत हीन महसूस करते हैं।"

बता दें कि विराट कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच एक जबदस्त लड़ाई देखने को मिलती थी। दोनों का आमना-सामना 25 बार टेस्ट क्रिकेट में हुआ है, लेकिन सिर्फ सात बार ही एंडरसन भारतीय बल्लेबाज को आउट कर सके हैं। 2014 में विराट को एंडरसन ने बहुत परेशान किया था, लेकिन बाद में एंडरसन पर विराट हावी रहे। पहले 10 टेस्ट मैचों में जिम्मी ने विराट को पांच बार आउट किया था, लेकिन 2016 के बाद से चीजें अलग हो गईं। यहां तक के एक सीरीज में तो जेम्स एंडरसन विराट कोहली को एक दफा भी आउट नहीं कर पाए थे।

ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर के बाद रोहित शर्मा विंबलडन देखने पहुंचे, नए लुक में नजर आए वर्ल्ड चैंपियन कैप्टन रोहित शर्मा #     

trending

View More