जेम्स एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हासिल की बड़ी उपलब्धि, कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा

जेम्स एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हासिल की बड़ी उपलब्धि, कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा

2 months ago | 19 Views

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में हो रहे पहले मैच में अपने टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला खेल रहे हैं। जेम्स आखिरी मैच में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने पहली पारी में एक विकेट और दूसरी पारी में अब तक दो विकेट झटक चुके हैं। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में उन्होंने बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट को आउट करके भारत के स्टार स्पिनर अश्विन के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है। 

वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट को अश्विन ने सबसे ज्यादा बार आउट किया है। ब्रेथवेट आठ बार अश्विन का शिकार बने हैं। वहीं जेम्स एंडरसन ने भी इस मैच में उन्हें आउट करके अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। एंडरसन ने भी उन्हें आठ बार आउट किया है। कागिसो रबाडा ने सात बार, मोईन अली ने 6 और ट्रेंट बोल्ट ने 6 बार उन्हें पवेलियन भेजा है। 

श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज का शेड्यूल आया सामने, जानिए कब-कब खेले जाएंगे मैच, BCCI ने किया ऐलान

जेम्स एंडरसन टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा। वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ग्लेन मैक्ग्रा के नाम है। उन्होंने 110 विकेट लिए हैं। दूसरे नंबर पर जेम्स एंडरसन हैं, जिन्होंने 90 विकेट लिए हैं। कपिल देव के नाम 89 विकेट है। 

बदतमीजी के आरोप के बीच शाहीन अफरीदी का क्रिप्टिक पोस्ट, शेयर किया बॉलिंग प्रैक्टिस का वीडियो

क्रेग ब्रेथवेट को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज
8 - रविचंद्रन अश्विन
8 - जेम्स एंडरसन
7 - कागिसो रबाडा
6 - मोईन अली
6 - ट्रेंट बोल्ट

टेस्ट में जेम्स एंडरसन बनाम क्रेग ब्रैथवेट
इन: 24
रन: 125
आउट: 8
औसत: 15.6

टेस्ट मैचों में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट
110 - ग्लेन मैक्ग्रा
90 - जेम्स एंडरसन*
89 - कपिल देव
86 - फ्रेड ट्रूमैन
82 - एम मुरलीधरन
ये भी पढ़ें: जेम्स एंडरसन ने छुआ करिश्माई आंकड़ा, इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 हजार गेंदें फेंकने वाले बने चौथे गेंदबाज; लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल

#     

trending

View More