जायसवाल-राहुल ने मचाई तबाही, ऑस्ट्रेलिया में बनाया भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड
2 hours ago | 5 Views
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। इस मैच की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने 201 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप कर ना सिर्फ भारत को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है, बल्कि इस पार्टनरशिप के दम पर इन दोनों ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। यह ऑस्ट्रेलिया में भारत द्वारा अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है। जी हां, राहुल-जायसवाल ने मिलकर गावस्कर-श्रीकांत का 38 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है।
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल से पहले सुनील गावस्कर और कृष्णमाचारी श्रीकांत के नाम भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड था। इन दोनों पूर्व खिलाड़ियों ने 1986 में सिडने में 191 रनों की साझेदारी की थी। अब यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने 201 रनों की पार्टनरशिप कर इस रिकॉर्ड को तोड़ा है।
ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप
201 - जायसवाल/राहुल पर्थ में (2024)*
191 - गावस्कर/श्रीकांत सिडनी में (1986)
165 - चौहान/गावस्कर मेलबर्न में (1981)
वहीं बात सेना देशों में भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप की करें तो राहुल और जायसवाल इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। वह मात्र 13 रनों से इस लिस्ट में नंबर-1 बनने से चूक गए।
SENA देशों में सबसे ज्यादा ओपनिंग भारत के लिए है
213 - सुनील गावस्कर, चेतन चौहान बनाम इंग्लैंड, द ओवल, 1979
203 - विजय मर्चेंट, मुश्ताक अली बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 1936
201 - यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ (ऑप्टस), 2024
191 - सुनील गावस्कर, क्रिस श्रीकांत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 1986
165 - सुनील गावस्कर, चेतन चौहान बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 1981
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया में बतौर मेहमान जोड़ी 200 से अधिक रन की पार्टनरशिप करने वाली 6ठी ओपनिंग जोड़ी बन गई है।
ऑस्ट्रेलिया में 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी करने वाली मेहमान ओपनिंग जोड़ियां
323 - जैक हॉब्स, विल्फ्रेड रोड्स (इंग्लैंड), मेलबर्न, 1912
283 - जैक हॉब्स, हर्बर्ट सटक्लिफ़ (इंग्लैंड), मेलबर्न, 1925
234 - बॉब बार्बर, जेफ्री बॉयकॉट (इंग्लैंड), सिडनी, 1966
223 - बिल एथी, क्रिस ब्रॉड (इंग्लैंड), पर्थ (WACA), 1986
203 - माइकल एथरटन, ग्राहम गूच (इंग्लैंड), एडिलेड, 1991
201 - यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (भारत), पर्थ (ऑप्टस), 2024
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# यशस्वीजयसवाल # ऑस्ट्रेलिया # केएलराहुल