जय शाह ने किया बड़ा ऐलान, IPL का पूरा सीजन खेलने पर भारतीय खिलाड़ियों को मिलेंगे 1.05 करोड़ रुपये
2 months ago | 5 Views
आईपीएल के आगामी सीजन से पहले भारतीय खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई ने बड़ा ऐलान किया है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने शनिवार को बताया है कि सभी फ्रेंचाइजी मैच फीस के रूप में 12.60 करोड़ रुपये आवंटित करेगी। उन्होंने कहा है कि अगले सीजन से भारतीय खिलाड़ियों को हर मुकाबले के लिए कॉन्ट्रैक्ट के अलावा अलग से मैच फीस के रूप में 7.5 लाख रुपये मिलेंगे। अगर कोई भारतीय खिलाड़ी एक फ्रेंचाइजी के लिए पूरा सीजन खेलता है तो उसे अनुंबध के अलावा 1.05 करोड़ रुपये फ्रेंचाइजी अलग से देगी।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक्स पर लिखा, ''आईपीएल में निरंतरता और बेहतरीन प्रदर्शन का जश्न मनाने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाते हुए हम अपने क्रिकेटरों के लिए प्रति मैच 7.5 लाख रुपये की मैच फीस देने के लिए रोमांचित हैं! एक सीजन में सभी लीग मैच खेलने वाले क्रिकेटर को अपनी अनुबंधित राशि के अलावा 1.05 करोड़ रुपये मिलेंगे। हर फ्रेंचाइजी सीजन के लिए मैच फीस के रूप में 12.60 करोड़ रुपये आवंटित करेगी! यह आईपीएल और हमारे खिलाड़ियों के लिए एक नया युग है।''
बीसीसीआई जल्द ही आगामी आईपीएल 2025 नीलामी और रिटेंशन पॉलिसी के लिए नियम की घोषणा भी करेगा।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !