जैक फ्रेजर मैकगर्क अभी तक नहीं दिखे डेविड वॉर्नर के  सही उत्तराधिकारी, व्हाइट बॉल करियर में रही है खराब शुरुआत

जैक फ्रेजर मैकगर्क अभी तक नहीं दिखे डेविड वॉर्नर के सही उत्तराधिकारी, व्हाइट बॉल करियर में रही है खराब शुरुआत

11 days ago | 5 Views

IPL 2024 के 9 मैचों में जब ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क ने 234 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए थे तो सभी को लग रहा था कि वे डेविड वॉर्नर के उत्तराधिकारी बन सकते हैं। डेविड वॉर्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। ऐसे में सभी को लगा कि जैक फ्रेजर मैकगर्क टॉप ऑर्डर ऑस्ट्रेलिया के लिए एक तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं, लेकिन जैक फ्रेजर मैकगर्क ने व्हाइट बॉल करियर में जैसी शुरुआत की है, उससे लग रहा है कि उनको शायद आगे मौका मिलने के भी उम्मीद कम है। ये हम नहीं, बल्कि जैक फ्रेजर मैकगर्क के आंकड़े बयां कर रहे हैं।

जैक फ्रेजर मैकगर्क अभी तक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 मैचों की 5 पारियों में कुल 87 रन बना पाए हैं, जिनमें से 41 रन उन्होंने एक पारी में बनाए हैं। उनका औसत 17.40 का है, लेकिन स्ट्राइक रेट 155.36 का है। वे अब तक 11 चौके और 4 छक्के वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़ सके हैं। वहीं, टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो 4 मैचों की 4 पारियों में उनके बल्ले से 66 रन निकले हैं, जिनमें से 50 रन एक ही पारी में आए हैं। उनका औसत 16.55 का है, जबकि स्ट्राइक रेट 122.22 का है। एक अर्धशतक ही वे अब तक जड़ पाए हैं। 7 चौके और 2 छक्के उनके बल्ले से निकले हैं।

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के लिए पाकिस्तान के खिलाफ अगले सप्ताह से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज अहम है। पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के तीन मैचों में जैक फ्रेजर मैकगर्क 16, 13 और 7 रन की पारी तीन मैचों में खेल पाए हैं। अगर यही हाल उनका आने वाली टी20 सीरीज में रहता है तो फिर उनके लिए आगे खेलना कठिन हो सकता है। जिस तरह ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज के लिए अच्छा ओपनर नहीं मिल रहा है। वैसा ही कुछ व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी ऑस्ट्रेलिया के साथ हो सकता है। वॉर्नर का सही रिप्लेसमेंट कौन होगा, ये आने वाला वक्त बताएगा।

ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ पहले BGT टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया स्क्वॉड का ऐलान, इस खिलाड़ी की अचाकन हुई एंट्री

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# ऑस्ट्रेलिया     # समीक्षा पैनल    

trending

View More