IPL में तोड़फोड़ मचा रहे जैक फ्रेजर-मैक्गर्क, फिर भी ऑस्ट्रेलिया की T-20 WC टीम में एंट्री नहीं? स्टीव स्मिथ पर भी तलवार

IPL में तोड़फोड़ मचा रहे जैक फ्रेजर-मैक्गर्क, फिर भी ऑस्ट्रेलिया की T-20 WC टीम में एंट्री नहीं? स्टीव स्मिथ पर भी तलवार

4 months ago | 28 Views

 Jack Fraser Mcgurk: टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीमों के ऐलान का सिलसिला शुरू हो चुका है। सभी देश अपने बेस्ट खिलाड़ियों पर दांव लगा रहे हैं। खासतौर पर टी20 फॉर्मेट को ध्यान में रखते हुए तोड़-फोड़ वाले बल्लेबाजों को प्रायोरिटी दी जा रही है। लेकिन ऐसी खबरें आ रही हैं कि ऑस्ट्रेलिया टी-20 वर्ल्डकप टीम में अपने सबसे आक्रामक बल्लेबाज को जगह नहीं देने वाला। इस बल्लेबाज का नाम है जैक फ्रेजर-मैक्गर्क। जैक फ्रेजर-मैक्गर्क इंडियन प्रीमियर लीग में बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने दो बार मात्र 15 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया है। इसके अलावा पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ भी विश्वकप के लिए टीम से बाहर किए जा सकते हैं।

एक मई तक करना है ऐलान
गौरतलब है कि सभी टीमों को एक मई तक अपनी वर्ल्ड कप टीम का ऐलान कर देना है। सभी टीमें अपने 15 खिलाड़ियों को लेकर माथापच्ची कर रही हैं। खिलाड़ियों के सेलेक्शन में उनके हालिया प्रदर्शन भी गौर किया जा रहा है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए जैक फ्रेजर मैक्गर्क की दावेदारी पुख्ता हो जाती है। इसकी वजह है कि दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे मैक्गर्क ने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को अपना मुरीद बना लिया है। वह पहली ही गेंद से बिल्कुल ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं। ऐसे में उम्मीद थी कि अपने देश की टी-20 विश्वकप टीम में वह आसानी से जगह बना लेंगे। लेकिन कोड स्पोर्ट्स के मुताबिक टीम में उनकी जगह पक्की नहीं है। दूसरी तरफ स्टीव स्मिथ के रास्ते में उनकी उम्र बाधा बन सकती है।

न्यूजीलैंड ने किया ऐलान 
उधर न्यूजीलैंड ने टी-20 विश्वकप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। केन विलियमसन चौथी बार टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड की कमान संभालेंगे। वहीं, अंगूठे की चोट से उबर रहे सलामी बल्लेबाज डेवन कॉन्वे को भी जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टूर्नामेंट के लिये 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। टीम में गेंदबाज मैट हेनरी और बल्लेबाजी हरफनमौला रचिन रविंद्र ही दो खिलाड़ी हैं जो पहले टी20 विश्व कप नहीं खेले हैं। विलियमसन छठी बार टी20 विश्व कप खेलेंगे। वहीं, टिम साउदी का यह सातवां टी20 विश्व कप होगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट के केंद्रीय अनुबंध से बाहर रहने वाले ट्रेंट बोल्ट को पांचवीं बार टी20 विश्व कप टीम में जगह मिली है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट ने टी20 विश्व कप 2024 से पहले भारत के पूर्व कोच की नियुक्ति की

trending

View More