रिंकू सिंह के हाथ पर यूं ही नहीं सूरज, खुद बताया गॉड्स प्लान टैटू का सीक्रेट; लाइफ चेंजिंग मोमेंट को सहेजा
2 months ago | 5 Views
भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह ने हाल ही में अपने बाएं हाथ पर एक टैटू कराया। उन्होंने टैटू में सूरज के बीच गॉड्स प्लान (God's Plan) यानी भगवान का प्लान लिखवाया। उनके हाथ पर सूरज यूं ही नहीं है बल्कि उसका आईपीएल में जड़े गए पांच सिक्स से स्पेशल कनेक्शन है। उन्होंने खुद गॉड्स प्लान टैटू का सीक्रेट बताया है। रिंकू ने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ लगातार पांच छक्के लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को यादगार जीत दिलाई थी। उन्होंने यह कारनामा यश दयाल के ओवर में किया था। रिंकू ने उसके बाद खूब सूर्खियां बटोरीं। वह पांच सिक्स को लाइफ चेंजिंग मोमेंट मानते हैं और इसलिए अपने हाथ पर सहेजा।
शनिवार को बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में रिंकू ने कहा, ''सबको पता है कि मैं गॉड्स प्लान बोलता हूं। यह फेमस है। जो मैं बोलता हूं, मैंने उसी का परमानेंट टैटू करवा लिया। लोग थोड़ा-बहुत मुझे इसी नाम से जानते हैं। मैंने सूरज के बीच में गॉड्स प्लान टैटू लिखवाया है। लेकिन मेरे इस टैटू की की जो अहम चीज है, वो पांच सिक्स हैं। मैंने जिस एरिया में पांच सिक्स लगाए, उस को टैटू में रखा है। मैं दो छक्के कवर और दो सामने की दिशा में मारे थे। एक पैर के पास उड़ाया था। वहां से मेरी लाइफ चेंज हो गई और लोग मुझे जानने लगे। इसलिए मैंने सोचा कि उसी का टैटू कराता हूं।''
आईपीएल 2023 के बाद रिंकू को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला था। उन्होंने अगस्त 2023 में आयरलैंड के खिलाफ पहला इंटरनेशनल मैच खेला। वह भारत के लिए अभी तक दो वनडे और 23 टी20आई मैच खेल चुके हैं, जिसमें क्रमश: 55 और 418 रन बनाए। रिंकू अब इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टी20 सीरीज में नजर आएंगे, जो रविवार (6 अक्टूबर) से शुरू होनी जा रही है। तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 ग्वालियर के मैदान पर आयोजित होगा। भारत ने आखिरी टी20 सीरीज जुलाई 2024 में श्रीलंका दौरे पर खेली थी, जिसमें रिंकू कुछ खास धमाल नहीं मचा पाए थे।
ये भी पढ़ें: अगर पाकिस्तान से हारे तो…IND vs PAK मुकाबला हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी के लिए बना अहम; हार बर्दाश्त नहीं
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !