शिवम दुबे के साथ ऐसा हुआ तो बड़ी नाइंसाफी होगी...आकाश चोपड़ा ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर भारतीय टीम को चेताया

शिवम दुबे के साथ ऐसा हुआ तो बड़ी नाइंसाफी होगी...आकाश चोपड़ा ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर भारतीय टीम को चेताया

4 months ago | 29 Views

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के ऑलराउंडर शिवम दुबे आईपीएल 2024 में गजब की फॉर्म में हैं। वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से फैंस का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं। दुबे ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ 20 गेंदों में नाबाद 39 रन की पारी खेली। उन्होंने 1 चौका और 4 छक्के मारे। सीएसके ने 212/3 का स्कोर खड़ा किया और एसआरएच को 78 रन से धूल चटाई। कई पूर्व क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट का मानना है कि दुबे को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जगह मिलनी चाहिए। वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का कहना है कि अगर दुबे को टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला तो यह उनके साथ बड़ी नाइंसाफी होगी।

चोपड़ा ने सीएसके वर्सेस एसआरएच मैच के बाद सोमवार को अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''शिवम दुबे जिस तरह की बैटिंग कर रहे हैं, वो कमाल है। दुबे टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में तो होने ही चाहिए। मैं दुबे को सिर्फ वर्ल्ड कप के लिए भेजने के लिए नहीं कर रहा हूं बल्कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाना चाहिए। मेरे विचार में कई भी कप्तान, टीम मैनेजमेंट, कोच या सिलेक्टर उन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकता। क्योंकि अगर आपने दुबे को नजरअंदाज किया तो भारत में उनसे बेहतर मारने वाला खिलाड़ी कोई नहीं है। अगर आपने दुबे को बैंच पर बिठा दिया तो फिर उनके साथ बहुत बड़ी नाइंसाफी करेंगे।''

बता दें कि 30 वर्षीय दुबे ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में अब तक 9 मैचों में 58.33 के औसत और 172.41 के शानदार स्ट्राइक रेट से 350 रन बटोर चुके हैं। वह तीन बार नाबाद लौटे हैं। उनके बल्ले से तीन अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। दुबे ने 2019 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था। हालांकि, वह टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। उन्होंने एक वनडे और 21 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। दुबे ने भारत की ओर से आखिरी मैच फरवरी 2024 में अफगानिस्तान के विरुद्ध खेला। पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने हाल ही में कहा कि वह टी20 वर्ल्ड कप टीम में दुबे को देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि दुबे ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी परिस्थिति में बदलने का माद्दा रखते हैं।

ये भी पढ़ें: टी-20 वर्ल्डकप के लिए ऐसी है कीवी टीम की जर्सी, 1999 से है खास कनेक्शन; खास अंदाज में खिलाड़ियों के नाम का ऐलान

trending

View More