हैरानी नहीं होगी, अगल सिलेक्टर्स कुछ बड़े फैसले… सुनील गावस्कर ने किसे-किसे चेताया
1 day ago | 5 Views
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में टीम इंडिया का पहुंचना लगभग तय सा नजर आ रहा था, 2024 के अंत में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जब भारतीय दौरे पर आई थी, उससे पहले तक ऐसा लग रहा था कि भारत आसानी से फाइनल में पहुंचेगा, लेकिन होम टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से क्लीनस्वीप झेलने के बाद टीम इंडिया की राह कांटों से भरी हो गई। फिर इसके बाद रही सही कसर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पूरी हुई। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार गई और इसके साथ ही वह फाइनल की दौड़ से भी आउट हो गई। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने काफी ज्यादा निराश किया और अब इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों पर तलवार सी लटकने लगी है।
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के लिए अपने कॉलम में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने लिखा, ‘अब जबकि टीम इंडिया ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 फाइनल के लिए क्वॉलिफाई नहीं किया है और अगला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सायकल इसी साल जून से शुरू होगा, जब टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जाएगी। मुझे हैरानी नहीं होगी अगर भारतीय सिलेक्टर्स कुछ कड़े फैसले लेते हैं। उन्हें देखना होगा, 2027 में कौन से खिलाड़ी भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक ले जा सकते हैं।’
ऐसा माना जा रहा है कि गावस्कर ने इस तरह से रोहित शर्मा और विराट कोहली को चेताया है। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 23.75 के औसत से कुल 190 रन बनाए, वहीं रोहित शर्मा ने तीन टेस्ट मैच खेले, और महज 31 रन बनाए। रोहित और विराट का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में काफी लंबे समय से शांत है और यह टीम इंडिया के लिए काफी बड़ी चिंता की बात बन चुकी है।
ये भी पढ़ें: शमी की इंजरी को लेकर क्यों रखा गया इतना सस्पेंस, शास्त्री-पोंटिंग ने उठाए सवाल
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# विराट कोहली # शुभमन गिल # रविचंद्रन अश्विन