शानदार रहा सफर, CSK का साथ छूटने पर क्या बोले दीपक चाहर; अब MI का होंगे हिस्सा

शानदार रहा सफर, CSK का साथ छूटने पर क्या बोले दीपक चाहर; अब MI का होंगे हिस्सा

22 days ago | 5 Views

दीपक चाहर इस आईपीएल मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस का हिस्सा बन चुके हैं। टीम में हुए इस बदलाव को लेकर इस बॉलिंग ऑलराउंडर ने खुशी जताई है। नीलामी के बाद जियो सिनेमा के साथ बातचीत में दीपक चाहर ने अपने दिल की बात कही। उन्होंने कहाकि एक शानदार फ्रेंचाइजी से दूसरी शानदार फ्रेंचाइजी में जाना अपने आप में शानदार है। गौरतलब है कि दीपक चाहर लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे हैं। सीएसके में दीपक शुरुआती ओवरों में शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते रहे हैं।

दीपक चाहर ने कहाकि मुझे लगता है कि मुंबई का मैदान मेरी स्विंग गेंदबाजी के लिए अनुकूल होगा। साथ ही वहां पर सीम मूवमेंट रहता है तो यह भी मेरी गेंदबाजी की स्टाइल को सूट करेगा। ऐसे में इस फ्रेंचाइजी के साथ जाना अच्छा अनुभव रहेगा। अनुभवी स्विंग गेंदबाज ने कहाकि नई टीम में मुझे जो भी रोल दिया जाएगा मैं उसे निभाने की पूरी कोशिश करूंगा। मैं उनके लिए ट्रॉफी जीतना चाहता हूं। दीपक चाहर ने आगे कहाकि हालांकि चेन्नई में उन्हें बल्ले से ज्यादा कुछ करने का मौका नहीं मिला है। लेकिन भारतीय टीम के साथ मैंने अच्छी बैटिंग की है। ऐसे में मुंबई के साथ भी मौका मिलने पर भी अपने बल्ले का जौहर दिखाना पसंद करूंगा।

गौरतलब है कि दीपक चाहर लंबे समय तक सीएसके का हिस्सा रहे हैं। यहां पर वह गेंदबाजी यूनिट के अहम हथियार की तरह मौजूद रहे। एक समय में दीपक के भाई राहुल चाहर मुंबई का हिस्सा थे और दीपक खुद चेन्नई सुपरकिंग्स से खेलते थे। दीपक चाहर ने किस्सा साझा करते हुए बताया कि उस वक्त वह अपने भाई से कहते थे कि तेरी स्टाइल चेन्नई को सूट करती है। इसके अलावा अपनी स्टाइल को वह मुंबई के अनुकूल बताते थे। अब खुद दीपक तो मुंबई की टीम में शामिल हो गए हैं, लेकिन राहुल चाहर चेन्नई का हिस्सा नहीं हैं।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली बोला- मैं अपनी गर्लफ्रेंड को साथ ले आऊं? रवि शास्त्री ने बदला था BCCI का नियम

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# चेन्नई सुपर किंग्स     # अंशुल कंबोज     # दीपक चाहर    

trending

View More