मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर लगातार दूसरे दिन हुई रनों की बारिश, 20 साल बाद हुआ ऐसा

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर लगातार दूसरे दिन हुई रनों की बारिश, 20 साल बाद हुआ ऐसा

2 months ago | 5 Views

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने शतकीय पारी खेली। वहीं भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 और रविंद्र जडेजा ने तीन विकेट चटकाए। भारत ने अपनी पारी में 5 विकेट गंवा दिए हैं और एक बार फिर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। वहीं मेलबर्न में जारी टेस्ट मैच में लगातार दूसरे दिन 300 से अधिक रन बने, जोकि 20 साल बाद हुआ है।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पहली बार मैच के शुरुआती दो दिन 300 से अधिक स्कोर 1910/11 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मैच के दौरान बने थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 1924/25 में हुए मैच के दौरान ऐसा हुआ। फिर करीब 78 साल बाद ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 2003/04 सीरीज में ये कारनामा हुआ था। इसके बाद अब 20 साल बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मैच के शुरुआती दो दिन में 300 से अधिक रन बने हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को कल के छह विकेट पर 311 रन से आगे खेलना शुरु किया और उसकी पहली पारी 474 के स्कोर पर खत्म हो गई। इसके बाद भारत ने चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के आखिरी सत्र में भारत के 164 के स्कोर पर पांच विकेट गिरा कर भारतीय टीम का संकट बढ़ा दिया हैं। दिन का खेल समाप्त होने के समय ऋषभ पंत (नाबाद छह) और रवींद्र जडेजा (नाबाद चार) रन बनाकर क्रीज पर थे। मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 163 रन बटोरे और फिर भारत ने पांच विकेट खोकर 164 रन बनाए। इस तरह दोनो टीमों ने मिलकर खेल के दूसरे दिन 327 रन बटोरे।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पहले दो दिन के खेल में 300+ रन

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका 1910/11

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड 1924/25

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत 2003/04

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत 2024/25

ये भी पढ़ें: डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से क्रिकेट बिरादरी भी शोक में, पूर्व क्रिकेटरों ने ऐसे दिया पूर्व पीएम को ट्रिब्यूट

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# भारत     # ऑस्ट्रेलिया    

trending

View More