इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका फाइनल से पहले इन 10 सवालों के जवाब जानना आपके लिए बेहद जरूरी, भूलकर भी मिस मत करना!

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका फाइनल से पहले इन 10 सवालों के जवाब जानना आपके लिए बेहद जरूरी, भूलकर भी मिस मत करना!

8 days ago | 5 Views

India vs South Africa T20 World Cup final Details- टी20 वर्ल्ड कप 2024 की दोनों फाइनलिस्ट टीमों की तस्वीर साफ हो जुकी है। पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को तो दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को रौंदकर खिताबी मुकाबले में जगह बना ली है। दोनों टीमें विजय रथ पर सवार होकर फाइनल में पहुंची है, ना तो लीग स्टेज में और ना ही सुपर-8 में कोई टीम भारत और साउथ अफ्रीका को हरा पाई है। ऐसे में फाइनल में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल 29 जून को बारबाडोस में खेला जाना है, मगर इस मैच से पहले आपको 10 महत्वपूर्ण सवालों के जवाब जानना जरूरी है। आईए बिना किसी देरी के जानते हैं इनके बारे में-

नौ दिन के अंदर टीम इंडिया खेलेगी पांचवां मैच, थकान और फिटनेस बढ़ा ना दे 17 साल का इंतजार

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप फाइनल कब है?

IND vs SA T20 World Cup Final मैच शनिवार 29 जून को खेला जाना है।

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप फाइनल कहां खेला जाएगा?

India vs South Africa T20 World Cup Final मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन में खेला जाना है।

जसप्रीत बुमराह को अंपायर ने किया नजरअंदाज! नहीं मिलाया हाथ; वीडियो ने लगाई सोशल मीडिया पर आग

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप फाइनल कितने बजे शुरू होगा?

IND vs SA T20 World Cup Final मैच स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े 10 बजे से तो भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा।

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप फाइनल लाइव कैसे देखें?

India vs South Africa T20 World Cup Final मैच टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क्स पर देख सकते हैं, वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आपको डिज्नी प्लेस हॉटस्टार मोबाइल ऐप पर बिल्कुल फ्री में देखने को मिलेगी।

एक साल में भारत का तीसरा फाइनल, क्या रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड इस बार भारतीय फैंस को देगी जश्न मनाने का मौका?

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच में मौसम कैसा रहेगा?

IND vs SA T20 World Cup Final के दिन यानी 29 जून को बारबाडोस का मौसन खराब होने का पूर्वानुमान है। मैच के दौरान मैदान पर बादल छाए रहेंगे वहीं तूफान और भारी बारिश की भी चेतावनी है। 

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए रिजर्व डे है?

जी हां, India vs South Africa T20 World Cup Final मैच के लिए 30 जून का रिजर्व डे है। हालांकि इस दिन भी बारिश के पूर्वानुमान है।

IND vs SA Barbados Weather- इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका फाइनल पर बारिश का साया, मैच रद्द हुआ तो कौन बनेगा चैंपियन?

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?

IND vs SA T20 World Cup Final मैच अगर रिजर्व डे पर भी नहीं हो पाता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा। वर्ल्ड कप के इतिहास में तो ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है, मगर 2002 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान जरूर ऐसा हुआ था जब भारत और श्रीलंका दोनों को चैंपियन घोषित किया गया था।

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप हेड टू हेड रिकॉर्ड्स?

India vs South Africa T20 World Cup हेड टू हेड रिकॉर्ड में भारत साउथ अफ्रीका से आगे हैं। दोनों टीमों के बीच अभी तक वर्ल्ड कप में 6 बार भिड़ंत हुई है जिसमें टीम इंडिया 4 बार तो अफ्रीकी टीम 2 बार जीतने में सफल रही है।

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप फाइनल तक का सफर?

भारत ने अभी तक इस वर्ल्ड कप में कुल 8 मैच खेले हैं जिसमें टीम इंडिया ने 6 जीते हैं और एक मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अभी तक अपराजित रही है। भारत ने लीग स्टेज में पाकिस्तान के अलावा यूएसए और आयरलैंड को हराया था, वहीं सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को पटखनी दी थी।

वहीं बात साउथ अफ्रीका की करें तो, लीग स्टेज में प्रोटीज ने श्रीलंका, नीदरलैंड, बांग्लादेश और नेपाल को हराकर सुपर-8 में जगह बनाई। बांग्लादेश और नेपाल के खिलाफ उनके करीबी मैच रहे, मगर टीम जीत का चौका लगाने में कामयाब रही। इसके बाद सुपर-8 में एडेन मार्करम की टीम ने मेजबान यूएस और वेस्टइंडीज के अलावा इंग्लैंड को धोया। सेमीफाइनल में उनका सामना अफगानिस्तान से हुआ जहां अफगानी बल्लेबाजों को मात्र 56 रनों पर ढेर कर उन्होंने 9 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई।

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच में रचा जाएगा इतिहास?

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में आज तक कोई टीम अपराजित रहते हुए विजेता नहीं बनी है, मगर अब पहली बार ऐसा हुआ है जब फाइनल में दोनों टीमें बिना हारे पहुंची है। ऐसे में इस रिकॉर्ड का भी टूटना तय है।

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह की लंबी छलांग, टी20 वर्ल्ड कप 2024 सबसे ज्यादा रन और विकेट के मामले में टॉप-5 में पहुंचे; देखें लिस्ट

#     

trending

View More