पाकिस्तान को बुरी तरह हराना है टीम इंडिया की मजबूरी, नहीं तो वुमेंस T20 वर्ल्ड कप 2024 से...
1 month ago | 5 Views
टीम इंडिया वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में पिछले दो टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रही है। 2020 के फाइनल में और 2023 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को टक्कर दी थी। हालांकि, दोनों बार टीम जीत की दहलीज पार नहीं कर पाई और 2024 की शुरुआत भारतीय टीम की अच्छी नहीं रही। हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी को पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। पहले मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 58 रनों से हरा दिया। ऐसे में टीम इंडिया पर अब दबाव आ गया है कि उन्हें प्लेऑफ की रेस में मजबूती से बने रहने के लिए पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराना होगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली करारी हार से भारत पर नॉकआउट स्टेज से पहले ही बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है, जो सिर्फ तभी दूर होगा, जब भारतीय टीम बड़े अंतर से कोई मुकाबला जीते। टीम इंडिया के तीन मैच बाकी हैं और तीनों मैच जीतने से भी शायद काम नहीं चलेगा। ऐसे में कम से कम एक मैच में टीम को बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। भारतीय टीम को आगे के बारे में सोचने से पहले पाकिस्तान को बुरी तरह से परास्त करने के बारे में सोचना होगा। दुबई में आज ये मैच दोपहर में होगा तो खिलाड़ियों के लिए गर्मी भी चिंता का कारण बनेगी। ऐसे में बड़ी पारियां खेलना कठिन हो सकता है।
पांच टीमों वाले ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया सबसे आखिरी पायदान पर है। यहां तक कि दो मैच हारने के बाद श्रीलंका की टीम चौथे स्थान पर है, क्योंकि नेट रन रेट भारत का -2.900 का है, जबकि श्रीलंका का नेट रन रेट -1.667 का है। भारत को अगर पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत नहीं मिल पाती है तो टीम शायद पांचवें से चौथे स्थान पर पहुंच सकती है। इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी, लेकिन आगे भारत को ऑस्ट्रेलिया की चुनौती से भी गुजरना है। ऐसे में पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराना भारत के लिए मजबूरी है। न्यूजीलैंड इस समय पहले, ऑस्ट्रेलिया दूसरे और पाकिस्तान ग्रुप ए में तीसरे स्थान पर है।
पाकिस्तान को अगर भारत ने 1.55 के नेट रन रेट से हराया तभी टीम टॉप 3 में पहुंच पाएगी। दोनों देशों के बीच अब तक 13 मुकाबले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हुए हैं, जिनमें से 11 मैचों में भारत जीता है और दो बार पाकिस्तान को जीत मिली है। अगर पाकिस्तान के खिलाफ भारत को हार मिलती है तो फिर भारतीय टीम टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो जाएगी। इस स्थिति से बचने के लिए ना सिर्फ भारत को जीत चाहिए, बल्कि एक बड़ी जीत चाहिए। अगर टीम पहले बल्लेबाजी करती है तो पाकिस्तान को कम से कम रनों पर रोकना होगा और ज्यादा ओवर खिलाने होंगे। अगर बाद में बैटिंग करती है तो मैच जल्दी और ज्यादा विकेट हाथ में रखकर खत्म करना होगा।
ये भी पढ़ें: मुझसे कहा गया कि मैं रोहित शर्मा के लिए गेंदबाजी करने के लिए नया हूं...बांग्लादेश के गेंदबाज का दावाHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !