आईपीएल 2024 के पहले मैच में नहीं चला ईशान किशन का बल्ला, बिना खाता खोले लौटे पवेलियन

आईपीएल 2024 के पहले मैच में नहीं चला ईशान किशन का बल्ला, बिना खाता खोले लौटे पवेलियन

5 months ago | 21 Views

मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन आईपीएल 2024 के अपने पहले मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। गुजरात टाइटंस के खिलाफ रविवार को खेले गए मुकाबले में तेज गेंदबाज अजमतुल्लाह उमरजई ने पहले ही ओवर में उन्हें काफी परेशान किया और 4 गेंद खेलने के बाद वह पवेलियन लौट गए। चौथी गेंद पर गेंद बैट का किनारा लेकर विकेटकीपर साहा के हाथों में समा गई। 

सलामी बल्लेबाज ईशान किशन के लिए पिछले कुछ महीने अच्छे नहीं गए हैं। हाल ही में उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया है और अब वह टीम में वापसी के लिए आईपीएल के प्रदर्शन पर कुछ हद तक निर्भर हैं। ईशान किशन ने आखिरी बार नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान भारत के लिए खेला था। इसके बाद दिसंबर में साउथ अफ्रीका के दौरे पर उन्होंने मानसिक थकान का हवाला देते हुए टूर से अपना नाम वापस ले लिया था। इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी वह नहीं खेले। 

28 फरवरी को बीसीसीआई ने 2023-24 चक्र के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया। बोर्ड ने श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को वार्षिक रिटेनरशिप अनुबंध सूची से हटा दिया, जबकि ये दोनों पिछले साल भारत के एकदिवसीय विश्व कप अभियान में शामिल थे। 

मैच की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 162 रन ही बना सकी। 

ये भी पढ़ें: gt के खिलाफ जसप्रीत बुमराह का कारनामा, ipl गेंदबाजों की खास लिस्ट में बनाई जगह; इसलिए है स्पेशल

trending

View More