ईशान किशन की हुई वापसी, BCCI ने काटा ऑस्ट्रेलिया का टिकट; इंडिया ए स्क्वॉड हुआ घोषित

ईशान किशन की हुई वापसी, BCCI ने काटा ऑस्ट्रेलिया का टिकट; इंडिया ए स्क्वॉड हुआ घोषित

12 hours ago | 5 Views

बीसीसीआई ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए स्क्वॉड की घोषणा कर दी। ईशान किशन की वापसी हुई है। उन्हें 15 सदस्यीय इंडिया ए टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में चुना गया है। रणजी ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ शानदार शतक लगाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ इंडिया ए की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। अभिमन्यु ईश्वरन को उपकप्तान बनाया गया है। अभिमन्यु ने अपने पिछले चार प्रथम श्रेणी मैचों में चार शतक बनाए हैं।

26 वर्षीय ईशान लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट सेटअप से बाहर हैं। उन्होंने पिछले साल नवंबर में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। वह 2023 के आखिर में साउथ अफ्रीका दौरे से अचानक हट गए थे, जिसके बाद से भारत की सीनियर टीम में कमबैक नहीं हुआ। ईशान ने उसके बाद जब घरेलू क्रिकेट से दूरी बनाई तो बीसीसीआई की नाराजगी की काफी चर्चा रही। बीसीसीआई ने फरवरी 2024 में ईशान को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया था।

ईशान ने अब घरेलू क्रिकेट में दमखम दिखाकर बीसीसीआई का ध्यान अपनी ओर खींचा है। वह फिलहाल रणजी ट्रॉफी में झारखंड की कमान बागडोर संंभाल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में रेलवे के खिलाफ शतक जमाया। विकेटकीपर बल्लेबाज ने इससे पहले दलीप ट्रॉफी और बुची बाबू मेमोरियल टूर्नामेंट में भी शतक लगाया था। ईशान का इंडिया ए टीम में लौटना उनके फ्यूचर को लेकर बड़ा संकेत है।

माना जा रहा है कि ईशान अगर ऑस्ट्रेलिया में छाप छोड़ने में कामयाब रहे तो भारत की सीनियर टीम में भी लौट सकते हैं। गायकवाड़-ईश्वरन के अलावा इंडिया ए टीम में साई सुदर्शन जैसे सलामी बल्लेबाज भी है। इन तीनों में से किसी एक को सीनियर टीम में वैकल्पिक सलामी बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया जा सकता है। दरअसल, कप्तान रोहित शर्मा के व्यक्तिगत कारणों से पहले दो टेस्ट मैचों में से एक के दौरान ब्रेक लेने की उम्मीद है।

इंडिया ए की ऑस्ट्रेलिया ए से दो फर्स्ट क्लास मैचों में टक्कर होगी। पहला मैच 31 अक्टूबर से मकाय और दूसरा 7 नवंबर से मेलबर्न में आयोजित होगा। इसके बाद, इंडिया ए और भारतीय टीम (सीनियर पुरुष) पर्थ में इंट्रा-स्क्वॉड अभ्यास मैच खेलेंगे, जो 15 नवंबर से शुरू होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) का आगाज होगा। भारत को कंगारुओं के खिलाफ पहला मैच पर्थ में खेलना है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए स्क्वॉड: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, बाबा इंद्रजीत, नवदीप सैनी, मानव सुथार, तनुष कोटियान, मुकेश कुमार, खलील अहमद, यश दयाल।

ये भी पढ़ें: IND vs UAE: अभिषेक शर्मा ने 24 गेंदों में मारा 'तूफानी तमाचा', आयुष बडोनी ने फ्लाइंग कैच से लूटी महफिल- VIDEO

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# ईशानकिशन     # बीसीसीआई     # ऑस्ट्रेलिया    

trending

View More