ईशान किशन ने 334.78 के स्ट्राइक रेट से धुआंधार पारी खेल रचा इतिहास, झारखंड ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

ईशान किशन ने 334.78 के स्ट्राइक रेट से धुआंधार पारी खेल रचा इतिहास, झारखंड ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

19 days ago | 5 Views

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार, 29 नवंबर को झारखंड और अरुणाचल प्रदेश के बीच एक मैच के दौरान ईशान किशन ने 334.78 के स्ट्राइक रेट के साथ धुआंधार पारी खेल इतिहास रचा। उनकी इस पारी के दम पर झारखंड की टीम वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में भी कामयाब रही। बता दें, इस मैच में अरुणाचक की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए मात्र 93 रन ही बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही थी। इस स्कोर का पीछा झारखंड ने महज 27 गेंदों में कर लिया। ईशान किशन ने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के लगाए, उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

अरूणाचल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन टीम सिर्फ 93 रन पर आउट हो गई, जिसमें कोई भी बल्लेबाज 14 रन से ज्यादा नहीं बना सका। अनुकूल रॉय, जिन्हें हाल ही में आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 40 लाख रुपये में खरीदा था, उन्होंने चार विकेट लेकर महफिल लूटी, वहीं रवि यादव को तीन सफलताएं मिली।

जवाब में झारखंड ने मात्र 27 गेंदों में इस टारगेट को चेज कर लिया। ईशान किशन ने इस दौरान मात्र 23 गेंदों पर 334.78 के स्ट्राइक रेट के साथ 77 रन बनाए। किशन की पारी टूर्नामेंट के इतिहास में स्ट्राइक रेट के मामले में किसी भी खिलाड़ी (जिसने 20 से अधिक गेंदों का सामना किया) द्वारा सबसे तेज है। उन्होंने अनमोलप्रीत सिंह (334.61) को मामूली अंतर से पीछे छोड़ है।

यह सुरेश रैना (348) के बाद किसी भी भारतीय द्वारा दूसरी सबसे तेज पारी भी है। रैना ने आईपीएल 2014 के क्वालीफायर 2 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 25 गेंदों में 87 रनों की शानदार पारी खेली थी।

ईशान किशन की इस पारी के साथ झारखंड ने भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रन चेज के दौरान टीम का रन रेट 20.88 का था जो टी20 क्रिकेट के इतिहास में कम से कम 1 ओवर खेलने वाली टीमों में सबसे अधिक है। झारखंड ने रोमानिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड (20.47) को तोड़ा जो उन्होंने 2021 में सर्बिया के खिलाफ बनाया था।

ये भी पढ़ें: राहुल-जायसवाल की जोड़ी को टूटते नहीं देखना चाहते चेतेश्वर पुजारा, रोहित को बैटिंग पोजिशन बदलने की दी सलाह

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# भारत     # न्यूज़ीलैंड    

trending

View More