ईशान किशन और ये दो भारतीय हुए दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले दौर से बाहर, संजू सैमसन की चमकी किस्मत
3 months ago | 28 Views
Duleep Trophy 2024 की शुरुआत आज यानी 5 सितंबर से हो रही है और इस बीच खबर आई है कि भारत के तीन खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के पहले दौर के मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इनमें विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन, बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का नाम शामिल है। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की किस्मत चमक गई है, क्योंकि पहले उनको किसी टीम में जगह नहीं मिल सकी थी, लेकिन अब वे रिप्लेसमेंट के तौर पर इस टूर्नामेंट में ईशान किशन की जगह लेने वाले हैं, जो टीम इंडिया डी का हिस्सा थे।
बीसीसीआई ने मीडिया रिलीज में बताया है कि ईशान किशन ग्रोइन इंजरी के कारण दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले दौर से बाहर हो गए हैं, जबकि सूर्यकुमार यादव ऑल इंडिया बूची बाबु टूर्नामेंट में खेल रहे थे। उनको फील्डिंग के समय चोट लगी। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा अपने बाएं क्वाड्रिसेप्स टेंडन की सर्जरी के बाद अपना रिहैब पूरा करने के करीब हैं और वह दलीप ट्रॉफी के पहले दौर के मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम इन तीनों खिलाड़ियों की चोट की मॉनिटरिंग कर रही है और अगले सप्ताह इन पर फैसला लिया जाएगा कि ये दूसरे दौर में खेल पाएंगे या नहीं।
इस बीच संजू सैमसन के लिए अच्छी खबर है। मेंस सीनियर सिलेक्शन कमिटी ने उनको ईशान किशन के रिप्लेसमेंट के तौर पर इंडिया डी टीम में शामिल किया है। इसके अलावा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी भी सिलेक्शन के लिए उपलब्ध होंगे। एनसीए से उनको हरी झंडी मिल गई है। अगर उन्होंने इस दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में प्रभाव छोड़ा तो निश्चित तौर पर उनको बांग्लादेश के खिलाफ पेस डिपार्टमेंट में शामिल किया जा सकता है।
पहले दौर के लिए अब ऐसी हैं टीमें
इंडिया ए: शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुष कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, खलील अहमद, अवेश खान, विदवथ कावेरप्पा, कुमार कुशाग्र और शास्वत रावत।
इंडिया बी: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी और एन जगदीसन (विकेटकीपर)
इंडिया सी: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), बी इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, गौरव यादव, विशाल विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर) और संदीप वारियर
इंडिया डी टीम: श्रेयस लेयर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता , केएस भरत (विकेट कीपर), सौरभ कुमार और संजू सैमसन (विकेट कीपर)
ये भी पढ़ें: विराट कोहली या जो रूट कौन है बेस्ट? परफेक्ट जवाब देकर एडम गिलक्रिस्ट ने खत्म की बहस #