क्या देश में कोई और...हार्दिक पांड्या को उपकप्तानी पर पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद की दो टूक

क्या देश में कोई और...हार्दिक पांड्या को उपकप्तानी पर पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद की दो टूक

5 months ago | 39 Views

MSK Prasad on Hardik Pandya: टी-20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाने के फैसले पर लगातार चर्चा चल रही है। इस बीच हार्दिक पांड्या को लेकर पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने खुलकर हार्दिक का समर्थन किया है। वह हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाने से बिल्कुल भी हैरान नहीं हैं। गौरतलब है कि आईपीएल में खराब प्रदर्शन के चलते पांड्या लोगों के निशाने पर है। बतौर मुंबई इंडियंस कप्तान पांड्या असर नहीं डाल सके हैं। इसके अलावा बल्ले और गेंद से भी वह बहुत प्रभाव नहीं डाल सके हैं। 

क्षमता पर सवाल नहीं
हार्दिक की क्षमता पर सवाल उठाने के बजाए प्रसाद ने उन पर पूरा भरोसा जताया। बीसीसीआई के पूर्व मुख्य चयनकर्ता ने कहा कि जब-जब रोहित टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों से दूर हुए हैं। हार्दिक ने भारत की कप्तानी संभाली है। ऐसे में जबकि केएल राहुल भी टीम में नहीं हैं तो हार्दिक पांड्या के अलावा कोई दूसरा विकल्प भी नहीं था। उन्होंने कहा कि हार्दिक को काफी पहले से लीडरशिप रोल के लिए तैयार किया जा रहा है। ऐसे में यह सबसे सही मौका था जब उन्हें एक बड़ी जिम्मदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में चुनकर और उपकप्तानी देकर बहुत ही सही फैसला किया है। वह बतौर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर काफी प्रभावी होंगे।

उसके जैसा कोई नहीं
प्रसाद ने सवाल पूछा कि क्या फिलहाल देश में दूसरा कोई है जो हार्दिक पांड्या से बेहतर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर है। उन्होंने कहा कि हां, ठीक है कि उनकी हालिया फॉर्म सही नहीं रही है। मुंबई में कप्तानी में हुए बदलाव ने उनके प्रदर्शन पर असर डाला है। लेकिन भारतीय टीम की जर्सी पहनते ही उसकी पर्सनैलिटी बिल्कुल बदल जाएगी। एमएसके ने कहा कि मैं एक बार फिर कहता हूं कि देश में पांड्या से बेहतर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नहीं है। क्रिकेट के जानकार क्या कह रहे हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए।

प्रसाद ने सवाल पूछा कि क्या फिलहाल देश में दूसरा कोई है जो हार्दिक पांड्या से बेहतर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर है। उन्होंने कहा कि हां, ठीक है कि उनकी हालिया फॉर्म सही नहीं रही है। मुंबई में कप्तानी में हुए बदलाव ने उनके प्रदर्शन पर असर डाला है। लेकिन भारतीय टीम की जर्सी पहनते ही उसकी पर्सनैलिटी बिल्कुल बदल जाएगी। एमएसके ने कहा कि मैं एक बार फिर कहता हूं कि देश में पांड्या से बेहतर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नहीं है। क्रिकेट के जानकार क्या कह रहे हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए।

ये भी पढ़ें: csk vs pbks ipl 2024: चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बावजूद क्यों सुरेश रैना ने पढ़े कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की तारीफ में कसीदे


trending

View More