क्या अभी भी एडेन मार्करम के दिमाग में खटक रही है T20 वर्ल्ड कप फाइनल की हार? साउथ अफ्रीकी कप्तान ने दिया ये जवाब
4 months ago | 33 Views
T20 World Cup 2024 Final को करीब दो महीने होने को हैं। फाइनल में साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम ने आखिरी के कुछ ओवरों में मैच पलटा था और करीबी अंतर से जीत दर्ज की थी। साउथ अफ्रीका की टीम 15 ओवर तक आसानी से मुकाबला जीतती नजर आ रही थी, लेकिन अगले 5 ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने पासा पलटा। इस हार से कप्तान एडेन मार्करम निराश नजर आए थे, लेकिन क्या वे अब तक इस हार से उबर नहीं पाए हैं? इसको लेकर उन्होंने बयान दिया है और कहा है कि पहले हार को पचा पाना कठिन था, लेकिन अब आसान है।
मंगलवार को गयाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडेन मार्करम से टी20 विश्व कप से जुड़ा सवाल पूछा गया। क्रिकबज के मुताबिक, मार्करम ने कहा, "मुझे इसे (हार) उतना समय देना चाहिए जितना कि इसे जरूरत है। उस समय इसे पचाना बहुत मुश्किल था। निश्चित रूप से तब से लेकर अब तक, इसे संभालना थोड़ा बेहतर हो गया है। इससे निपटना और इसे सुलझाना अब आसान है।" 29 जून को बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल खेला गया था। साउथ अफ्रीका ने इससे पहले कभी भी विश्व कप का फाइनल नहीं खेला था और अपने पहले ही फाइनल में वे जीत से थोड़े से दूर रह गए।
साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एडेन मार्करम ने आगे कहा, "सौभाग्य से, मैं खेल से दूर रहने, क्रिकेट की बातचीत से दूर रहने के लिए कुछ समय निकाल पाया। गेम से दूर रहना और खुद को फिर से रीसेट करना अच्छा था। प्रत्येक व्यक्ति इसे अपने आप में ही संसाधित करता है। शायद सबसे महत्वपूर्ण बात यह सुनिश्चित करना है कि आप इस दौरान शांति से रहें कि यह सब कैसे खत्म हुआ। ताकि आप आगे बढ़ सकें और आगे चलते रहें।"
दक्षिण अफ्रीका की टीम शुक्रवार से मंगलवार तक त्रिनिदाद में मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। इस टी20 टीम में कुछ वह खिलाड़ी भी हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में खेले थे। इनमें कप्तान एडेन मार्करम, रीजा हेंड्रिक्स और ट्रिस्टन स्टब्स हैं। मार्करम और स्टब्स टेस्ट सीरीज भी खेल चुके हैं, लेकिन टी20 विश्व कप के बाद साउथ अफ्रीका की टीम का ये पहला टी20 इंटरनेशनल मैच होगा।
ये भी पढ़ें: हारिस राउफ की बेस्ट बॉल के साथ विराट ही ऐसा कर सकते थे… शाहीन अफरीदी को याद आई 82* वाली पारी
#