क्या जसप्रीत बुमराह का पसंदीदा फॉर्मेट है टेस्ट क्रिकेट? बोले- मैंने पहले भी कहा है कि...

क्या जसप्रीत बुमराह का पसंदीदा फॉर्मेट है टेस्ट क्रिकेट? बोले- मैंने पहले भी कहा है कि...

5 hours ago | 5 Views

जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में प्रमुख गेंदबाज हैं। जसप्रीत बुमराह तीनों ही फॉर्मेट में दमदार गेंदबाजी करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि जसप्रीत बुमराह एक फॉर्मेट को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं और वह है टेस्ट क्रिकेट। जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट के प्रति अपने प्यार को दोहराते हुए दावा किया है कि यह उनका पसंदीदा प्रारूप है। बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह ने कहा कि उनको टेस्ट फॉर्मेट सबसे ज्यादा पसंद है।

व्हाइट बॉल की तरह रेड बॉल से भी बुमराह प्रभावशाली रहे हैं। जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट पूरे किए थे। बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में जारी दूसरे टेस्ट मैच में वे तीन विकेट खबर लिखे जाने तक निकाल चुके हैं। दूसरे टेस्ट मैच चौथे दिन से पहले ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए बुमराह ने कहा कि वह हमेशा से टेस्ट खेलना चाहते थे। इस समय उनके दिमाग में ऑस्ट्रेलिया दौरा चल रहा है, जो नवंबर में शुरू होने वाला है। जनवरी तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

जसप्रीत बुमराह ने कहा, "मेरे लिए, मेरा पसंदीदा प्रारूप टेस्ट प्रारूप है। मैंने पहले भी कहा है कि मैं इस प्रारूप में खेलना चाहता था और अब मैं ऐसा कर रहा हूं। कुछ ओवर खेलना और उन ओवरों को बढ़ाना अच्छा है। ऑस्ट्रेलिया में हम जितने ओवर फेंकेगे, उतना ही अच्छा होगा।" दो दिन बारिश की वजह से खेल नहीं हुआ, जिसको लेकर बुमराह ने कहा, "मौसम ऐसी चीज है जिस पर आपका नियंत्रण नहीं होता। आपको जल्दी से जल्दी एडजस्ट करना पड़ता है, अपने अनुभव का इस्तेमाल करना पड़ता है। आप पिच और लाइन और लेंथ के बारे में दूसरों से भी बातचीत करना शुरू कर देते हैं।"

ये भी पढ़ें: ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिके रोहित शर्मा, लेकिन फिर भी बनाया छक्कों का ये रिकॉर्ड

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More