T20 WC शिफ्ट होने से क्या टेंशन में है टीम इंडिया? स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने खोला राज
4 months ago | 30 Views
भारत की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा आगामी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं और उन्हें लगता है कि आयोजन स्थल में अचानक परिवर्तन से उनकी टीम की तैयारियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को बांग्लादेश में अशांति के बाद टी20 विश्व कप को यूएई में स्थानांतरित कर दिया। तीन से 20 अक्टूबर तक होने वाला यह टूर्नामेंट अब दुबई और शारजाह में होगा जिसमें बांग्लादेश मेजबानी के अधिकार को बरकरार रखेगा। इससे यह सुनिश्चित होगा कि उसे राजस्व का अपना हिस्सा मिले।
दीप्ति ने मुंबई में एक कार्यक्रम के इतर पीटीआई वीडियो को दिए विशेष साक्षात्कार में कहा, ‘‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि विश्व कप कहां हो रहा है, मैं सिर्फ इस बात पर ध्यान केंद्रित करती हूं कि एक ऑलराउंडर के रूप में मैं टीम की सफलता में कैसे योगदान दे सकती हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं बस अपना सब कुछ देना चाहती हूं और पिछले चार-पांच महीने हमारे लिए अच्छे रहे हैं। उम्मीद करते हैं कि अच्छा प्रदर्शन जारी रहेगा और इस बार हम ट्रॉफी के इंतजार को खत्म करेंगे। हमें थोड़ी जानकारी है कि यूएई के विकेट कैसे होंगे।’’
इस ऑलराउंडर ने हाल के महीनों में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है और इस समय वह अपने क्रिकेट का लुत्फ उठा रही हैं। दीप्ति ने कहा, ‘‘मैं इस समय अपने क्रिकेट का लुत्फ उठा रही हूं और इससे मुझे अपने ऊपर से दबाव हटाने में मदद मिली है। मैंने अन्य अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों से सीखा है कि जब आप खेल का आनंद लेना शुरू करते हैं, तो आप मैदान पर बेहतर प्रदर्शन करते हैं।’’ दीप्ति ने लंदन स्पिरिट वुमेन के लिए द हंड्रेड 2024 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को विजयी छक्का लगाकर उसका पहला खिताब दिलाया।
उन्होंने कहा, ‘‘वह क्षण (लॉर्ड्स में हंड्रेड फाइनल में विजयी रन मारना) अद्भुत था, यही वह चीज है जिसकी मुझे कमी खल रही थी। यह हमेशा बहुत अच्छा होता है कि आप अपनी टीम के लिए मैच जीतें। मैंने भगवान को उनके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद दिया क्योंकि ऐसी परिस्थितियों में आपको खुद पर विश्वास करने की जरूरत होती है। अगर आप ऐसा करते हैं, तो आप सफल होते हैं।’’
ये भी पढ़ें: भारतीय टीम को फिर मिलेगा ‘स्पिन ब्रह्मास्त्र’, कोच रेयान का यूं छलका दर्द; क्या गौतम गंभीर को पसंद आएगा प्लान?
#