T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में चयन नहीं होने पर क्या टूट गए हैं संदीप शर्मा? ऐसे किया रिऐक्ट

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में चयन नहीं होने पर क्या टूट गए हैं संदीप शर्मा? ऐसे किया रिऐक्ट

4 months ago | 31 Views

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए जब तक भारतीय टीम की घोषणा नहीं हुई थी, तब तक माना जा रहा था कि संदीप शर्मा को फाइनल 15 में जगह मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मंगलवार 30 अप्रैल को बीसीसीआई ने जिस 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया, उसमें संदीप शर्मा का नाम शामिल नहीं था। तेज गेंदबाजों के तौर पर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह का सेलेक्शन हुआ है, जबकि ट्रेवलिंग रिजर्व के तौर पर खलील अहमद और आवेश खान का नाम शामिल है। इस पर संदीप शर्मा ने रिऐक्ट किया है। 

संदीप शर्मा ने बुधवार 1 मई को टी20 वर्ल्ड कप के सेलेक्शन पर रिऐक्ट करते हुए एक पोस्ट किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे थोड़े निराश नजर आ रहे हैं। हालांकि, वे टूटे हुए नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने इस फोटो के कैप्शन में जो लिखा है, उससे साफ पता चलता है कि वे निराश जरूर हैं, लेकिन वे मेहनत करना नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने लिखा है, "केवल एक चीज जिसे आप नियंत्रित कर सकते हैं, वह है आपकी कड़ी मेहनत और कभी हार ना मानने वाला रवैया।" संदीप ने बता दिया है कि सेलेक्शन उनके कंट्रोल में नहीं है।

क्यों नहीं चुने गए संदीप शर्मा? 

राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2024 में खेल रहे संदीप शर्मा ने दमदार गेंदबाजी करते हुए सभी का दिल जीता है। वे पावरप्ले में और डेथ ओवर्स में गेंदबाजी कर रहे हैं और उन्होंने एक बार भी टीम को निराश नहीं किया है। हालांकि, उनके सेलेक्शन की वजह फिटनेस है। वे इस सीजन सिर्फ 4 मैच खेले हैं और उनमें 8 विकेट भी निकाले हैं, लेकिन पांच मैचों में वे बाहर बैठे हैं। अगर वे सभी मैच खेलते और ऐसा ही प्रदर्शन करते तो फिर उनके चुने जाने के चांस ज्यादा थे। इसके अलावा दूसरा कारण ये है कि उनका घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं था। वे सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के 7 मैचों में 9 विकेट निकाल पाए थे।  

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए पहली बार t20 world cup खेलते नजर आएंगे ये 6 खिलाड़ी, एक से एक है धुरंधर

trending

View More