भारत में जन्मा आयरलैंड का क्रिकेटर लड़ रहा है जिंदगी और मौत की जंग, गुरुग्राम में है भर्ती
3 months ago | 19 Views
आयरलैंड का स्टार ऑलराउंडर सिमरजीत सिंह, जिसे सिमी सिंह के नाम से जाना जाता है, इन दिनों जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक सिमी इन दिनों गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट हैं, जहां उनका लिवर ट्रांसप्लांट होना है। भारत में जन्मा यह क्रिकेटर एक्यूट लिवर फेलियर से जूझ रहा है। सिमी सिंह की बात करें तो उनका जन्म मोहाली में हुआ था और उन्होंने अंडर-14 और अंडर-17 लेवल तक भारत से ही क्रिकेट खेला, लेकिन इसके बाद अंडर-19 टीम में जगह नहीं बना पाए, जिसके बाद वह आयरलैंड शिफ्ट हो गए। सिमी 2005 में आयरलैंड में होटल मैनेजमेंट कोर्स करने गए थे। वहां फिर से क्रिकेट उनकी जिंदगी में आया, जहां उन्होंने 2006 में मलहाइड क्रिकेट क्लब ज्वॉइन किया।
सिमी के ससुर परविंदर सिंह ने उनकी स्थिति के बारे में जानकारी दी और कहा, ‘पांच-छह महीने पहले जब वह डबलिन में थे, उसको अजीब सा बुखार आने लगा, जो आता था और चला जाता था, उसने वहां पर अपने टेस्ट करवाए, लेकिन चेक-अप में कुछ भी निकलकर नहीं आया। वहां के मेडिकल प्रोफेशनल ने कहा कि उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है और इस वजह से मेडिकेशन शुरू नहीं किया जा सकता है।’
उन्होंने कहा, ‘इस पूरे प्रोसेस में उसकी हेल्थ बिगड़ती गई, तो हमने सोचा कि हम इंडिया में उसका इलाज करवाएंगे। जिससे बेहतर मेडिकल अटेंशन मिले। जून के आखिरी में सिमी मोहाली पहुंचा। जिसके बाद पीजीआई चंडीगढ़ में उसका इलाज कराया गया। पहले टीबी की बात आई और उसको एंटीबायोटिक्स दी गईं। जिसके बाद पता चला कि उसको टीबी था ही नहीं। जब उसका बुखार पूरी तरह से नहीं गया, तो हम सेकेंड ओपिनियन के लिए मोहाली के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में गए। जहां बताया गया सिमी को टीबी नहीं था। छह सप्ताह की दवाई के बाद उसका फीवर बढ़ता गया, अगस्त के आखिरी सप्ताह में हम उसे वापस पीजीआई ले गए, जहां उसे आईसीयू में भर्ती किया गया।’
लगातार तबीयत बिगड़ने के बाद पता चला कि उसको एक्यूट लिवर फेलियर है, सिमी को अब लिवर ट्रांसप्लांट का इंतजार है। उनकी बीवी अगमदीप कौर, जो डबलिन में काम करती हैं, अपने लिवर का कुछ हिस्सा देने के लिए राजी हैं। सिमी का ब्लड ग्रुप एबी पॉजिटिव है, जिसका मतलब वह यूनिवर्सल एक्सेप्टर है। सिमी के क्रिकेटिंग करियर की बात करें तो उन्होंने आयरलैंड की ओर से 35 वनडे और 53 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, उनके खाते में 39 वनडे और 44 टी20 विकेट दर्ज हैं और दोनों फॉर्मेट में उन्होंने क्रम से 593 और 296 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें: क्या यह आसान होगा, नहीं… चोटिल ईशान किशन की इंस्टास्टोरी हो गई वायरल
#