
पहलगाम आतंकी हमले पर आया इरफान पठान का रिएक्शन, बोले- हर बार जब कोई मासूम अपनी…
7 days ago | 5 Views
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। मौजूदा अपडेट के अनुसार इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई लोग घायल हैं। इस हमले की हर कोई निंदा कर रहा है और मृतकों के लिए शोक वयक्त कर रहा है। इस कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान का भी रिएक्शन सामने आया है। इरफान पठान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, हर बार जब कोई मासूम अपनी जान गंवाता है, तो इंसानियत हार जाती है। आज कश्मीर में जो कुछ हुआ, उसे देखना और सुनना दिल दहला देने वाला है। मैं कुछ दिन पहले ही वहां गया था - यह दर्द बहुत करीब लगता है।
आतंकवादियों ने मंगलवार दोपहर को कश्मीर के पहलगाम शहर के एक प्रसिद्ध मैदान में गोलीबारी की, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई। आतंकी हमले में मारे गये लोगों में ज्यादातर पर्यटक थे। यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमला बताया जा रहा है।एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने विस्तृत जानकारी दिए बिना बताया कि मृतकों में दो विदेशी और दो स्थानीय लोग शामिल हैं।
आतंकी हमले का बेहद ही दिल दहला देना वाला वीडियो सामने आया है। महिला वीडियो में कह रही है, 'मैं और मेरे पति एक जगह शांत बैठकर भेल खा रहे थे, तभी कुछ आतंकी वहां आ पहुंचे। उन्होंने हमें देखा और कहा कि ये लोग मुस्लिम नहीं लगते, इन्हें मार दो। और उन्होंने मेरे पति को गोली मार दी।' एक अन्य महिला रोते हुए कह रही थी, 'मेरे पति को बचा लो, वो ज़मीन पर पड़े हैं।' एक और महिला अपने घायल पति को कुर्सी पर संभालते हुए मदद की गुहार लगा रही थी, 'प्लीज, मेरी मदद करो, इन्हें गोली लगी है।'
ये भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 बनने से चूकी, ये टीम टॉप पर; LSG की बढ़ी मुश्किलें