RCB vs CSK नॉकआउट मैच में ये 2 नजारे देखना चाहते हैं इरफान पठान, बोले- विराट रन बनाएं और धोनी...  

RCB vs CSK नॉकआउट मैच में ये 2 नजारे देखना चाहते हैं इरफान पठान, बोले- विराट रन बनाएं और धोनी...  

4 months ago | 19 Views

IPL 2024 Playoffs की तीन टीमों का फैसला हो चुका है। ऐसे में अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स मैच आईपीएल का नॉकआउट मैच होगा। ये मुकाबला 18 मई को बेंगलुरु में खेला जाना है। इसको लेकर हर कोई एक्साइटेड है। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर इरफान पठान ने कहा है कि वे इस बड़े और कड़े मैच में दो नजारे देखने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने कहा है कि वे चाहते हैं कि विराट कोहली रन बनाएं और एमएस धोनी बल्लेबाजी क्रम में थोड़ा ऊपर आएं। पठान ने ये भी माना है कि धोनी का ये आखिरी मैच हो सकता है। 

इरफान पठान ने एसआरएच वर्सेस जीटी मैच के दौरान आई बारिश के बीच स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "देखिए आसान तो कुछ है ही नहीं, दोनों टीमों के लिए कुछ भी आसान नहीं है, लेकिन आरसीबी के पास मोमेंटम है। सॉलिड मोमेंटम है। अगर वे उसी मोमेंटम के साथ खेले और क्वॉलिफाई हो गए तो भाई साहब खतरे की घंटी बाकी सभी टीमों के लिए हो जाएगी। देखिए, मोमेंटम वाली टीम से ज्यादा खतरनाक कोई भी टीम नहीं होती। वहीं, पर सीएसके का इतिहास रहा है, जो अहम मोमेंट होते हैं, उसे ये टीम जीतना जानती है। हालांकि, मसले बहुत ज्यादा हैं। चोट के चलते परेशानी है, नया कप्तान है। महेंद्र सिंह धोनी जरूर फील्डिंग सेट करते नजर आते हैं, लेकिन जडेजा वाला सीन सभी को याद होगा कि जब उन्होंने कप्तानी की थी तो क्या हुआ था। सीजन के एंड में गड़बड़ी हुई थी ना? यहां पर भी होने के पूरे चांस हो सकते हैं।"

पठान ने आगे कहा, "यही सीएसके के फैन उम्मीद करेंगे कि जो मसले हैं, उनको छोड़कर आगे बढ़े और दो अंक प्राप्त करे। आसान तो कुछ भी नहीं है भाई, बड़ा मुश्किल होने वाला है। अगर मुकाबला छोटा भी हुआ तो भी कड़ा होने वाला है। जबरदस्त मुकाबला होने वाला है। हो सकता है कि ये भी देखने को मिले कि ये एमएस धोनी का आखिरी मैच हो। ये भी देखने को मिल सकता है कि मोहम्मद सिराज आखिरी में 6 की 6 यॉर्कर मारें और टीम को मैच जिताकर ले जाएं, क्योंकि उन्होंने फॉर्म पकड़ा हुआ है, लेकिन मेरे लिए तो दो नजारे हैं, जो मैं देखना चाहूंगा...एक तो विराट कोहली रन बनाएं और दूसरी तरफ महेंद्र सिंह धोनी थोड़ा ऊपर आएं बल्लेबाजी करने।"   

ये भी पढ़ेंः अगले साल नीलामी में सस्ते में बिकेंगे डेविड वॉर्नर, माइकल क्लार्क और एरोन फिंच ने ओपनर के करियर को लेकर दिया बड़ा बयान

trending

View More