इरफान पठान ने उठाए रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या की फॉर्म पर सवाल, बोले- ये भारतीयों के लिए बड़ी चिंता...

इरफान पठान ने उठाए रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या की फॉर्म पर सवाल, बोले- ये भारतीयों के लिए बड़ी चिंता...

4 months ago | 29 Views

पूर्व भारतीय हरफनमौला और मौजूदा एक्सपर्ट इरफान पठान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या की खराब फॉर्म को भारतीय फैंस के लिए चिंता का विषय बताया है। इन दोनों ही भारतीय सूरमाओं का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में फीका रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए मुंबई इंडियंस के आखिरी मुकाबले में भी रोहित और पांड्या बुरी तरह से फेल हुए। नतीजा यह रहा कि एमआई को सीजन की 9वीं हार का सामना करना पड़ा। मुंबई केकेआर के खिलाफ इस मैच में 18 रन से हारी। मैच खत्म होने के बाद इरफान पठान ने रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या की फॉर्म को लेकर चिंता जताई है।

मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ने की तैयारी में रोहित शर्मा? KKR के साथ मिलकर ये क्या खिचड़ी पका रहे हैं

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रोहित शर्मा बुरी तरफ फ्लॉप साबित हुए। उन्होंने 24 गेंदों पर 1 चौके और 1 छक्के की मदद से मात्र 19 रन बनाए। हिटमैन इस दौरान जूझते नजर आए। वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या ने बल्ले से 4 गेंदों में दो रन बनाए तो गेंदबाजी में 3 ओवर में 32 रन खर्च किए। इस दौरान उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला।

इंपैक्ट प्लेयर से सब्स्टीट्यूट फील्डर बने रोहित शर्मा, MI vs KKR मैच में कंफ्यूजन ही कंफ्यूजन; अंपायर से बहस करने लगे MI कोच

इरफान पठान ने एक्स पर लिखा, 'हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा की फॉर्म मुंबई और इंडियंस के लिए बड़ी चिंता का विषय है। आप आशा करें कि वे शीघ्र ही फॉर्म में वापस आ जाएं।'

KKR vs MI: मुंबई इंडियंस के निराशाजनक प्रदर्शन पर छलका हार्दिक पांड्या का दर्द, बोले- मुझे नहीं लगता कि हमने इस सीजन...

बारिश से बाधिक इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बोर्ड पर लगाए। मैच देरी से शुरू होने के कारण 4-4 ओवर की कटौती हुई। केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर ने 42 रनों की सर्वाधिक पारी खेली।

IPL 2024 प्लेऑफ का टिकट हासिल करने वाली पहली टीम बनी केकेआर, बचे 3 पायदानों के लिए ये टीमें दावेदार

इस स्कोर का पीछा करने उतरी एमआई की टीम को ईशान किशन और रोहित शर्मा ने तूफानी शुरुआत तो दी, मगर मिडिल ऑर्डर के फेल होने की वजह से टीम टारगेट तक नहीं पहुंच पाई। ईशान किशन के 40 और तिलक वर्मा के 17 गेंदों में 32 रन को छोड़कर कोई एमआई का बल्लेबाज छाप नहीं छोड़ पाया। मुंबई 16 ओवर में 139 रन ही बना पाई। केकेआर ने यह मैच 16 रनों से जीतकर प्लेऑफ का टिकट कटाया।

ये भी पढ़ें: इंपैक्ट प्लेयर से सब्स्टीट्यूट फील्डर बने रोहित शर्मा, mi vs kkr मैच में कंफ्यूजन ही कंफ्यूजन; अंपायर से बहस करने लगे mi कोच

trending

View More