इरफान पठान ने AUS मीडिया की कर डाली ऐसी की तैसी, विराट को लेकर दोगलापन बर्दाश्त नहीं
16 hours ago | 5 Views
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन सैम कोंस्टास से भिड़ने को लेकर आलोचकों के निशाने पर हैं। मेलबर्न टेस्ट मैच के पहले दिन विराट ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्यू कर रहे 19 साल के कोंस्टास को कंधा मारा था, जिसके बाद इन दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी। विराट की इस हरकत के लिए आईसीसी ने उन पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया और साथ ही एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया। विराट को इस व्यवहार के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने भी लताड़ा था। इरफान पठान, रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों ने विराट की इस हरकत को गलत ठहराया था, लेकिन जब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने सभी हदें पार करते हुए विराट को जोकर कहा, तो यह बात गावस्कर और इरफान दोनों से बिल्कुल बर्दाश्त नहीं हुई।
इरफान पठान ने इस पूरे मुद्दे पर सुनील गावस्कर के साथ स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा, ‘एक तो जो यहां पर जो पूर्व क्रिकेटर्स हैं और जो ऑस्ट्रेलियाई मीडिया है, वह दोगलेपने की हद पार कर रहे हैं। उसका कारण है कि आप पहले किसी इंसान को राजा बना रहे हो और फिर वही इंसान अगर अग्रेशन दिखा रहा है, तो उसे आप जोकर बोल रहे हो। हम में से किसी ने भी इस बात को सपोर्ट नहीं किया था, हम सभी ने यही बात बोली है कि जो रेफरी है, वह अपना काम करेगा, जो नियम बने हैं, उसका पालन किया जाएगा, लेकिन फिर आप उसको जोकर बोल रहे हो। राजा के बाद जोकर मतलब आप उसको बेचना चाहते हो, आप क्रिकेट को और ज्यादा फेमस करना चाहते हो, लेकिन किस चीज पर? आप विराट कोहली का कंधा यूज कर रहे हो, आप उसके ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रहे हो। उनकी जो मार्केट वैल्यू है, उसका फायदा उठाकर आप चित भी मेरी पट भी मेरी करना चाह रहे हो, ये हम बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। एक पूर्व क्रिकेटर के तौर पर हम इसको बिल्कुल सहन नहीं करेंगे। यह बहुत सालों से होता जा रहा है और आगे भी होगा अगर हमने अभी इस बात का गलत नहीं कहा तो।’
इसी तरह इरफान पठान ने अपने साथ हुए एक वाक्ये को याद करते हुए कहा, ‘जब मुझे पहली बार फाइन किया गया था, तो मेरे सामने डेमियन मार्टिन थे, उनके आउट होने पर मैंने बस ताली बजाई थी, मैंने जब डेमियन मार्टिन की विकेट निकाली थी, मैंने सिर्फ ताली बजाई थी, गाली देने की शुरुआत उन्होंने की थी। लेकिन उन्होंने खामोशी अपना ली और मैं सामने ताली बजाते हुए आया और मुझ पर फाइन लगा और डेमियन मार्टिन को खुला छोड़ दिया गया और वह यहीं पर ऑस्ट्रेलिया में हुआ था। तो इनका जो किरदार है, वह सालों से ऐसा ही किरदार है। हम नियम फॉलो करें, जो बाहर से आते हैं, लेकिन आप लॉ फॉलो नहीं करें।’ इस पर सुनील गावस्कर ने भी इरफान पठान की बातों में हां में हां मिलाते हुए कहा, ‘ये तो पुरानी बात है, हम करेंगे तो ठीक है, लेकिन आप वही करेंगे तो ठीक नहीं है।’
ये भी पढ़ें: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज का किया सूपड़ा साफ, 3-0 से सीरीज जीती; आखिरी मैच में दीप्ति ने झटके 6 विकेट