मिचेल स्टार्क के प्रदर्शन पर भड़के इरफान पठान, कहा- सबसे महंगा खिलाड़ी कमजोर कड़ी नहीं हो सकता

मिचेल स्टार्क के प्रदर्शन पर भड़के इरफान पठान, कहा- सबसे महंगा खिलाड़ी कमजोर कड़ी नहीं हो सकता

5 months ago | 41 Views

भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क के खराब प्रदर्शन पर लताड़ लगाई है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मंगलवार को खेले गए मुकाबले में मिचेल स्टार्क विकेट नहीं ले सके और काफी महंगे भी रहे। ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 मिनी नीलामी में 24 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा था। मिचेल स्टार्क ने आईपीएल में करीब 9 साल बाद वापसी किया है। 

राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से हराया। एक समय कोलकाता की टीम आसानी से मैच जीत रही थी लेकिन गेंदबाजों ने जोस बटलर के आगे घुटने टेक दिए और इसमें स्टार्क का नाम भी शामिल रहा। मिचेल स्टार्क ने 4 ओवर में 50 रन लुटाए और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। उन्होंने अपने स्पैल में 9 वाइड गेंद डाली। 

इरफान पठान ने एक्स पर ट्वीट करके लिखा, ''टीम में सबसे महंगा खिलाड़ी आपकी कमजोर कड़ी नहीं हो सकता है।'' मिचेल स्टार्क ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स वाले मैच में वापसी के संकेत दिए थे। इस मैच में उन्होंने तीन विकेट लिए। उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट लिए। 

Ram Navami Wishes: 500 सालों बाद रामलला... वीरेंद्र सहवाग से लेकर डेविड वॉर्नर तक, किसने कैसे दी राम नवमी की बधाई

मिचेल स्टार्क ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले ओवर में 11, दूसरे ओवर में 13 रन दिए। ये दोनों ओवर उन्होंने पावरप्ले में डाले। इसके बाद 10वें ओवर में उन्होंने आठ रन दिए। 18वें ओवर में उन्होंने 18 रन दिए, जिससे राजस्थान को आखिरी दो ओवर में सिर्फ 28 रन की जरूरत थी। हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती अंतिम 2 ओवरों में 28 रनों को डिफेंड नहीं कर सके राजस्थान ने मैच की अंतिम गेंद पर जीत हासिल की। 

ये भी पढ़ें: pak vs nz 1st t20i: विराट कोहली- बाबर आजम का वर्ल्ड रिकॉर्ड एक झटके में ध्वस्त कर सकते हैं मोहम्मद रिजवान

trending

View More