आयरलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार साउथ अफ्रीका को धोया
2 months ago | 5 Views
IRE vs SA- आयरलैंड ने रविवार 29 सितंबर की रात बड़ा उलटफेर कर साउथ अफ्रीका को दूसरे टी20 में 10 रनों से धूल चटाई। इसी के साथ आयरलैंड ने टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार साउथ अफ्रीका को हार का स्वाद चखाया। इससे पहले दोनों टीमों के बीच कुल 6 टी20 मुकाबले खेले जा चुके थे, जिसमें अफ्रीकी टीम ने आयरलैंड को एक भी मुकाबला जीतने नहीं दिया था। आयरलैंड की इस जीत के साथ यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई, दुखद बात यह है कि सीरीज के विजेता का फैसला करने के लिए तीसरा मैच नहीं है। आयरलैंड वर्सेस साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज 2 ही मैच की ही थी। अब इन दो टीमों के बीच 2 अक्टूबर से तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी।
अबू धाबी शेख जायद स्टेडियम में खेले गए आयरलैंड वर्सेस साउथ अफ्रीका दूसरे टी20 में आयरिश टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 195 रन बोर्ड पर लगाए थे। टीम को इस विशाल स्कोर तक पहुंचाने में सलामी बल्लेबाज रॉस अडायर का अहम रोल रहा था जिन्होंने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ा। रॉस ने 58 गेंदों पर 5 चौकों और 9 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 100 रनों की पारी खेली।
रॉस अडायर ने पहले विकेट के लिए कप्तान पॉल स्टर्लिंग के साथ 137 रनों की साझेदारी भी की। इस पार्टनरशिप ने ही आयरलैंड की जीत की नींव रखी थी। पॉल स्टर्लिंग ने इस दौरान 31 गेंदों पर 52 रन बनाए थे।
196 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को रयान रिकेल्टनस, रीजा हेंड्रिक्स और मैथ्यू ब्रीट्जके ने अच्छी शुरुआत दी थी। रयान रिकेल्टनस (31) और रीजा हेंड्रिक्स (51) की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए पावरप्ले में 50 रन जोड़े थे। इसके बाद रीजा हेंड्रिक्स और मैथ्यू ब्रीट्जके (51) के बीच दूसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी हुई थी।
एक समय पर साउथ अफ्रीका का स्कोर 12.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 121 रन था। अगली ही गेंद पर जैसे ही रीजा हेंड्रिक्स आउट हुए तो टीम लय खो बैठी। एडन मारक्रम से लेकर ट्रिस्टन स्टब्स तक को भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाया और आयरलैंड ने जोरदार वापसी करते हुए 10 रनों से जीत दर्ज की।
हैरानी की बात है कि साउथ अफ्रीका के टॉप-3 बल्लेबाजों के अलावा किसी ने भी दहाई का आंकड़ा नहीं छुआ, सभी सिंगल डिजिट पर आउट हुए।
आयरलैंड को 195 के स्कोर के आगे साउथ अफ्रीका निर्धारित 20 ओवर में 185 ही रन बना पाई। मार्क अडायर ने आयरलैंड के लिए सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए, वहीं ग्राहम ह्यूम को तीन सफलताएं मिली।
रॉस अडायर को प्लेयर ऑफ द मैच के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया।
ये भी पढ़ें: भारत से पाकिस्तान हारता था तो मैच फिक्सिंग का इल्जाम लगता... पूर्व PAK बल्लेबाज मुदस्सर नजर का हैरतअंगेज दावा
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#