आयरलैंड ने फिर किया पलटवार, साउथ अफ्रीका को दूसरी बार वनडे मैच में दी मात

आयरलैंड ने फिर किया पलटवार, साउथ अफ्रीका को दूसरी बार वनडे मैच में दी मात

1 month ago | 5 Views

साउथ अफ्रीका की टीम को तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मुकाबले में आयरलैंड से हार का सामना करना पड़ा। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में ऐसा दूसरी बार है, जब आयरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराया है। हालांकि, इस तीन मैचों की सीरीज को साउथ अफ्रीका ने जीता है, क्योंकि सीरीज के पहले दो मुकाबले साउथ अफ्रीका ने जीते थे। इस मुकाबले में आयरलैंड ने 69 रनों के अंतर से जीत दर्ज की। 285 रनों का लक्ष्य आयरलैंड ने साउथ अफ्रीका के सामने रखा था, लेकिन साउथ अफ्रीकी टीम 215 रन बनाकर ढेर हो गई। इससे पहले खेली गई दो मैचों की टी20आई सीरीज को भी 1-1 से आयरलैंड ने बराबर कराया था।

इस मैच की बात करें तो आयरलैंड की टीम के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। कप्तान का ये फैसला सही साबित हुआ था, क्योंकि पहले विकेट के लिए 100 रनों से ज्यादा की साझेदारी हुई। कप्तान पॉल स्टर्लिंग 88 रन बनाकर आउट हुए, जबकि 60 रन हैरी टेक्टर ने बनाए। 45 रन एंड्रयू बालबर्नी ने बनाए। 34 रनों की पारी कर्टिस कैंपर ने खेली और 26 रन लोरन टकर ने बनाए। इस तरह टॉप 5 बल्लेबाजों के बल्ले से रन निकले, लेकिन बाकी के बल्लेबाज ज्यादा कुछ कमाल नहीं दिखा सके। आयरलैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 284 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए 4 विकेट लिजाड विलियम्स को मिले, जबकि 2-2 विकेट ओटनील बार्टमैन और एंडिल फेहलुकवायो को मिले।

वहीं, जब साउथ अफ्रीका की टीम 285 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम को शुरुआत अच्छी नहीं मिली। पहले तीन विकेट 10 रन पर गिर गए थे। इसके बाद चौथा विकेट 59 के कुल स्कोर पर गिरा। मध्य क्रम ने टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन लगातार अंतराल पर विकेट गिरते चले गए और टीम 215 रन बनाकर ढेर हो गई। साउथ अफ्रीका के लिए 91 रन जेसन स्मिथ ने बनाए, जबकि अन्य कोई बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं जड़ सका। आयरलैंड के लिए क्रेग यंग और ग्राहम ह्यूम ने 3-3 विकेट निकाले। 2 सफलता मार्क एडेयर को मिलीं।

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर को इसका क्रेडिट देना तलवे चाटने जैसा…किस बात पर भड़के गावस्कर, जो दिया ऐसा बयान?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More