Irani Cup: मुंबई वर्सेस शेष भारत मैच रहा ड्रॉ तो कौन बनेगा विजेता? क्या कहते हैं नियम; जानें
2 months ago | 5 Views
मुंबई और शेष भारत के बीच इस समय लखनऊ की ईकाना स्टेडियम में ईरानी कप का मैच जारी है। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सरफराज खान के दोहरे शतक के दम पर 537 रनों का विशाल जैसा स्कोर बोर्ड पर लगाया। हालांकि दूसरी पारी में शेष भारत भी कमाल की बल्लेबाजी कर रहा है। अभिमन्यू ईश्वरन की 191 रनों की पारी के दम पर टीम 400 का स्कोर पार करने में कामयाब रही है। आज इस मुकाबले का चौथा दिन है और जिस अंदाज में यह मैच चल रहा है उसे देखकर लगता नहीं है कि मुकाबले का कोई नतीजा निकल पाएगा। मैच ड्रॉ होने के चांसेस काफी अधिक नजर आ रहे हैं।
ऐसे में फैंस के जहन में यह सवाल जरूर होगा कि अगर यह मैच ड्रॉ रहता है तो ईरानी कप का विजेता कौन होगा? क्योंकि फैसले के लिए और कोई मैच नहीं। मैच ड्रॉ होने पर क्या दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा? आईए जानते हैं नियम क्या है।
नियमों के अनुसार अगर ईरानी कप का मैच ड्रॉ रहता है तो पहली पारी में लीड यानी बढ़त हासिल करने वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा। मुंबई वर्सेस शेष भारत मुकाबले में अगर मुंबई की टीम 537 रनों से पहले शेष भारत को समेट देती है तो वह विजेता बनेंगे। वहीं अगर शेष भारत की टीम पहली पारी में 537 रनों से अधिक बनाती है तो खिताब उनके नाम हो जाएगा।
आखिरी बार कब पहली पारी की बढ़त के आधार पर हुआ था विजेता का फैसला?
पिछली बार पहली पारी की बढ़त के आधार पर ईरानी कप के विजेता का फैसला 2018-19 सत्र में हुआ था जब विदर्भ और शेष भारत के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा था। विदर्भ की टीम पहली पारी की बढ़त के चलते खिताब उठाने में सफल रही थी।
ये भी पढ़ें: शम्स मुलानी ने एक झटके में तोड़े दो-दो दिल, अभिमन्यु ईश्वरन दोहरे शतक से तो ध्रुव जुरेल सेंचुरी से चूके
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !