इंशाअल्लाह अगले मैच में...पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन ने बांग्लादेश को बधाई तो दी, लेकिन...
3 months ago | 51 Views
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी के चीफ मोहसिन नकवी को भरोसा है कि उनकी टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी करेगी और सीरीज को ड्रॉ कराएगी। बांग्लादेश ने पहला टेस्ट मैच 10 विकेट से जीता और ये बांग्लादेश की टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत थी। रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान ने पहली पारी को घोषित किया था, लेकिन बांग्लादेश ने पहली पारी में पाकिस्तान से भी ज्यादा रन बनाकर मेजबान टीम पर दबाव डाला था। इससे टीम उबर नहीं सकी और दूसरी पारी में 150 रन भी पार नहीं कर पाई। बांग्लादेश को सिर्फ 30 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे बांग्लादेश ने आसानी से हासिल कर लिया।
पीसीबी प्रमुख ने बांग्लादेश को उनकी ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी और उम्मीद जताई कि पाकिस्तान दूसरे टेस्ट में वापसी करेगा। मोहसिन नकवी ने एक्स पर लिखा, "बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने शानदार खेल दिखाया और पूरे मैच में अपनी पकड़ बनाए रखी। यह ऐतिहासिक जीत है, क्योंकि उन्होंने पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की है। उन्हें हार्दिक बधाई! दुर्भाग्य से, पाकिस्तान क्रिकेट टीम उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई, जितना उसे करना चाहिए था। इंशाअल्लाह, आने वाले मैच में पाकिस्तान टीम की वापसी होगी!"
बांग्लादेश को पाकिस्तान के खिलाफ 14वें मैच में जीत मिली। अभी तक पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 12 मैचों में हराया था और एक मैच ड्रॉ रहा था। बांग्लादेश की टीम ने अभी तक सिर्फ दो ही देशों को टेस्ट क्रिकेट में नहीं हराया है, जिनमें एक भारत है और दूसरा साउथ अफ्रीका। बांग्लादेश और भारत के बीच अगले महीने से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जो दिलचस्प होगी, क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत से बांग्लादेश की टीम का आत्मविश्वास जरूर बढ़ा होगा। इस हार से पाकिस्तान को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की प्वॉइंट्स टेबल में भी नुकसान हुआ है।
ये भी पढ़ें: संजय बांगर ने चुनी इस जेनरेशन की दुनिया की बेस्ट टेस्ट इलेवन, रोहित-विराट समेत 7 भारतीयों को दी जगह
#