7 विकेट लेकर इंडोनेशिया की गेंदबाज रोहमालिया ने रचा इतिहास, T20I में बेस्ट बॉलिंग का टूटा विश्व रिकॉर्ड

7 विकेट लेकर इंडोनेशिया की गेंदबाज रोहमालिया ने रचा इतिहास, T20I में बेस्ट बॉलिंग का टूटा विश्व रिकॉर्ड

4 months ago | 28 Views

इंडोनेशिया की गेंदबाज रोहमालिया रोहमालिया ने एक टी20 इंटरनेशनल मैच में 7 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। रोहमालिया ने बाली बैश अंतरराष्ट्रीय महिला टी20 इंटरनेशनल सीरीज में इंडोनेशिया महिला बनाम मंगोलिया महिला मैच के दौरान टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करके अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवा लिया है। 

इंडोनेशिया की 17 साल की महिला क्रिकेटर ने मंगोलिया महिला के खिलाफ मैच में 3.2 ओवर में तीन मेडन ओवर डालते हुए सात विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने कोई रन नहीं दिया। रोहमालिया रोहमालिया ने नीदरलैंड के फ्रेडरिक ओवरडिज्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 2021 में ला मंगा क्लब टॉप ग्राउंड में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप यूरोप क्षेत्र क्वालीफायर में एक मैच के दौरान फ्रांस के खिलाफ 4 ओवर में तीन रन देकर सात विकेट लिए थे। 

ओवरडिज्क, अर्जेंटीना की महिला एलिसन स्टॉक्स, मलेशिया की सयाजरुल एज़ात इद्रस के बाद रोहमालिया टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में 7 विकेट लेने वाली केवल चौथी गेंदबाज बन गईं हैं। दिलचस्प बात यह है कि रोहमालिया ने इसी मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। रोहमालिया ने टी20 डेब्यू में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। उन्होंने नेपाल के लिए अंजलि चंद को पीछे छोडा। उन्होंने डेब्यू मैच में 2.1 ओवर में बिना रन दिए 6 विकेट लिए थे।

T20I में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े (पुरुष और महिला)
रोहमालिया रोहमालिया- 3.2-3-0-7, 2024
फ्रेडरिक ओवरडिज्क- 4-2-3-7, 2021
एलिसन स्टॉक्स- 3.4-0-3-7, 2022
सयाजरुल एज़ात इद्रस- 4-1-8-7, 2023

ये भी पढ़ें: video: 'जिद्दी' रिंकू सिंह की मेहनत रंग लाई, विराट कोहली का पिघल गया दिल; मिल गई वो चीज, जिसके लिए थे बेकरार

trending

View More