भारत के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह हुए फिट, इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो मैचों में मिल सकता है मौका

भारत के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह हुए फिट, इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो मैचों में मिल सकता है मौका

3 months ago | 5 Views

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच से पहले भारत के लिए अच्छी खबर सामने आई है। टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह फिट हो गए हैं और अगले मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। भारत के सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने इसकी पुष्टि की। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार को पुणे में खेला जाएगा। रिंकू सिंह को पीठ में ऐंठन के कारण दूसरे और तीसरे मैच में आराम दिया गया था।

नीतीश कुमार रेड्डी साइड स्ट्रेन के चलते बाहर हो गए हैं और उन्हें एसीए जाने की सलाह दी गई है। वहीं रिंकू सिंह को पहले मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान पीठ में जकड़न थी। उन्हें बस दूसरे और तीसरे मैच के लिए बाहर किया गया है, क्योंकि वह ठीक हो रहे थे और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ल्ड (बीसीसी) के चिकित्सा दल की निगरानी में थे।

टेन डोएशे ने पत्रकारों से कहा, ‘‘रिंकू फिट है। वह पहले मैच में खेला था लेकिन इसके बाद चोटिल हो गया और अगले दो मैच में नहीं खेल पाया। मुझे लगता है कि फिट होने पर वह वापसी करेगा। उसने बल्लेबाजी का अच्छा अभ्यास किया है और मुझे लगता है कि वह कल खेलने के लिए तैयार होगा।’’

रिंकू पहले मैच में खेले थे और फिर उन्हें अगले दो मैचों में आराम दिया गया लेकिन सहायक कोच रेयान टेन डोयशे ने मैच पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में शुक्रवार के मुकाबले के लिए उन्हें फिट घोषित कर दिया। वैसे रिंकू भी अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं। गंभीर जब कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर बने तब रिंकू को 2024 आईपीएल में कुल 70 गेंद खेलने को मिली और वह टी20 विश्व कप टीम में जगह नहीं बना सके । अपनी गेंदबाजी के दम पर शिवम दुबे को टीम में जगह मिली थी।

टीमें :

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रमनदीप सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल।

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिलिप साल्ट, मार्क वुड।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी फैंस को फिर लगा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कप्तानों का नहीं होगा फोटोशूट

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# भारत     # सूर्यकुमार यादव     # संजू सैमसन    

trending

View More