एक दिन में भारत की मेंस और वुमेंस टीम जीती, लेकिन साउथ अफ्रीका की दोनों टीमें हुईं धराशायी

एक दिन में भारत की मेंस और वुमेंस टीम जीती, लेकिन साउथ अफ्रीका की दोनों टीमें हुईं धराशायी

6 hours ago | 5 Views

रविवार 6 अक्टूबर को भारत की महिला और पुरुष दोनों टीमों को जीत मिली, लेकिन अगले दिन 7 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका का मेंस और वुमेंस दोनों टीमों को हार का सामना करना पड़ा। बहुत कम बार ऐसा होता है, जब एक दिन देश की महिला और पुरुष टीम इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे। ये संयोग लगातार दो दिन हुआ, जिसमें से एक देश की दोनों टीमों को जीत मिली, जबकि एक देश की दोनों टीमों को दूसरे दिन हार का सामना करना पड़ा। महिला टीमें इस समय यूएई में टी20 विश्व कप खेल रही हैं, जबकि मेंस टीमें अलग-अलग द्विपक्षीय सीरीज खेल रही हैं।

6 अक्टूबर को पहले भारत की महिला टीम टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने उतरी और उन्होंने पाकिस्तान को मात दी। शाम को भारत की मेंस टीम अपना टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने उतरी और बांग्लादेश को बुरी तरह हराया। ऐसे ही 7 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका की महिला टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना मुकाबला खेलने उतरी, जिसे इंग्लैंड के हाथों हार मिली, जबकि मेंस टीम को वनडे इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में आयरलैंड से हार मिली। इस तरह एक दिन एक देश की दो टीमों को जीत मिली और एक दिन देश की दोनों टीमों को हार का सामना करना पड़ा।

 9 अक्टूबर को एक बार फिर से ऐसा होने जा रहा है, क्योंकि भारत की दोनों टीमें एक ही दिन फिर से मैदान पर उतरेंगी। मेंस टीम बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टी20 मैच दिल्ली में खेलने उतरेगी, जबकि वुमेंस टीम टी20 विश्व कप में श्रीलंका की टीम से भिड़ेगी। 15 अक्टूबर को भी ये संयोग देखने को मिलेगा। उस दिन वेस्टइंडीज की मेंस और वुमेंस टीमें इंटरनेशनल क्रिकेट में नजर आएंगे। वुमेंस टीम टी20 विश्व कप में इंग्लैंड की टीम से भिड़ेगी, जबकि मेंस टीम श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। इन मैचों में किसकी जीत होगी, ये देखना दिलचस्प होगा।

ये भी पढ़ें: ऐसी क्या मजबूरी कि इंटरनेशनल मैच में बैटिंग कोच को करनी पड़ी फील्डिंग?, क्या नियमों का हुआ उल्लंघन?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More