एडिलेड में भारत का प्लान 'ए' हो गया था चकनाचूर, कोच मोर्न मोर्कल ने भारतीय टीम की कमजोरी उजागर की

एडिलेड में भारत का प्लान 'ए' हो गया था चकनाचूर, कोच मोर्न मोर्कल ने भारतीय टीम की कमजोरी उजागर की

11 days ago | 5 Views

गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल का मानना है कि पिंक बॉल से टीम के गेंदबाज अपनी रणनीति पर अमल करने और सही लेंथ पर गेंदबाजी करने के लिए संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है। कोच ने कहा कि गुलाबी गेंद की क्रिकेट में गेंदबाजों के पास ज्यादा अनुभव है। एडिलेड में भारत अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 128 रन बनाकर संघर्ष कर रहा है और इस डे-नाइट टेस्ट मैच में वह अभी ऑस्ट्रेलिया से 29 रन से पीछे है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने ट्रैविस हेड (140) और मार्नस लाबुशेन (64) की पारियों से पहली पारी में 157 रन की बड़ी बढ़त हासिल की। कोच ने ये भी बताया कि मैच के दौरान भारतीय टीम एक समय प्लान 'ए' से 'बी' की ओर शिफ्ट कर गई थी।

मोर्कल ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद संवाददाताओं से कहा,‘‘इस विकेट पर गुलाबी गेंद से अभी तक कुछ ना कुछ होता रहा है। अगर आप लगातार अपनी सही लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं तो कुछ गेंद ही खराब जाती हैं। आखिर में अपनी रणनीति तैयार करना और उस पर अमल करना महत्वपूर्ण होता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया ने इस टेस्ट मैच में अब तक यही किया है। उन्होंने पहले दिन अच्छी गेंदबाजी की और हमारे लिए रन बनाना मुश्किल कर दिया। जब गेंद थोड़ी नरम हो जाती है तो स्कोर करना आसान हो जाता है।’’

मोर्कल ने कहा, ‘‘जहां तक भारत का सवाल है तो मुझे लगता है कि यह टीम अभी भी यह पता लगा रही है कि गुलाबी गेंद क्रिकेट खेलने का सबसे अच्छा तरीका क्या है क्योंकि हमारे पास गुलाबी गेंद खेलने का बहुत अधिक अनुभव नहीं है। इसलिए हमारी टीम अभी गुलाबी गेंद से खेलना सीख रही है।’’

भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन के बारे में मोर्कल ने कहा,‘‘अगर मैं पहले टेस्ट मैच की बात करूं तो हमारी लाइन और लेंथ शानदार थी। इस टेस्ट मैच में पहले दिन रात को गेंद मूव कर रही थी लेकिन हम उसका फायदा नहीं उठा पाए।’’

मोर्कल ने स्वीकार किया कि भारतीय गेंदबाज अपनी रणनीति पर पूरी तरह से अमल नहीं कर पाए जिससे हेड को हावी होने का मौका मिला। उन्होंने कहा, ‘‘वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो केवल रन बनाना चाहता है, एक गेंदबाज के रूप में वह आपको दबाव में रखता है, इसलिए हर गेंद पर आपके प्रदर्शन की परीक्षा होती है। उसे शुरू में संघर्ष करना पड़ा लेकिन इसके बाद वह हावी हो गया और हम पर दबाव बना दिया।’’

मोर्कल ने कहा,‘‘मुझे लगता है कि हम अपनी रणनीति पर पूरी तरह से अमल नहीं कर पाए। हम शायद प्लान ए से प्लान बी की ओर बढ़ रहे थे। हमें इस क्षेत्र में बेहतर बनने की जरूरत है।’’’

ये भी पढ़ें: हेड ने की तारीफ तो भी आगबबूला हो गए सिराज, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने नोकझोंक की सही वजह बताई

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# मोर्नमोर्कल     # ट्रैविसहेड     # मार्नसलाबुशेन    

trending

View More