पाकिस्तान से हारी भारत की लीजेंड्स टीम, इरफान पठान के 1 ओवर में पड़े 25 रन; युवराज सिंह भी हुए फेल

पाकिस्तान से हारी भारत की लीजेंड्स टीम, इरफान पठान के 1 ओवर में पड़े 25 रन; युवराज सिंह भी हुए फेल

3 months ago | 31 Views

इंग्लैंड में जारी वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का 8वां मुकाबला शनिवार रात भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मुकाबले का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे क्योंकि उन्हें अपने लीजेंड्स खिलाड़ी एक बार फिर मैदान पर एक दूसरे के खिलाफ जो दिखने वाले थे। फैंस की उम्मीद के अनुसार यह मुकाबला हाईस्कोरिंग रहा हालांकि भारत को इस मैच में 68 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में इरफान पठान ने 1 ओवर में 25 रन लुटाए, वहीं युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी भी फेल हुए। आईए जानते हैं इस मैच के बारे में-

युवराज सिंह के चोटिल होने की वजह से इस मैच में कप्तानी हरभजन सिंह ने की। युवी ने इस मैच में सिर्फ एक बल्लेबाज की भूमिका निभाई। भज्जी का टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला भारत पर भारी पड़ा।

सलामी बल्लेबाज कामरान अकमल और शरजील खान की जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर बैंड बजाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 10.5 ओवर में 145 रनों की साझेदारी हुई। कामरान ने इस दौरान 40 गेंदों पर 70 तो शरजील ने 30 गेंदों पर 72 रन बनाए। इसके बाद बैटिंग करने आए सोहैब मकसूद ने 26 गेंदों पर 51 रन की पारी खेल स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। रही सही कसर शोएब मलिक ने अंत में 25 रन बनाकर पूरी कर दी। 

पाकिस्तान की इस पारी के दौरान इरफान पठान काफी महंगे साबित हुए, उन्होंने इस पारी में एक ओवर ही डाला जिसमें उन्होंने 25 रन खर्च किए।

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 243 रन बोर्ड पर लगाए। यह लीजेंड्स चैंपियनशिप का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।

244 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 175 ही रन बना पाई। सुरेश रैना एक छोर पर अकेले लड़ाई लड़ते रहे, मगर दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। रैना ने 52 रनों की शानदार पारी खेली। युवराज सिंह 14 रन बनाकर आउट हुए, वहीं यूसुफ पठान तो खाता भी नहीं खोल पाए।

पाकिस्तान ने भारत पर इस जीत के साथ टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगा ली है। मैन इन ग्रीन 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है, वहीं भारत तीसरे तो ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर है।

ये भी पढ़ें: happy birthday mahi: टिकट कलेक्टर से ट्रॉफी कलेक्टर तक...धोनी के करियर को इन 10 ट्रॉफियों ने लगाए चार चांद

#     

trending

View More