भारतीय टीम ओपन बस में करेगी विजय परेड, फैंस बिना टिकट के जा सकेंगे वानखेड़े स्टेडियम

भारतीय टीम ओपन बस में करेगी विजय परेड, फैंस बिना टिकट के जा सकेंगे वानखेड़े स्टेडियम

2 days ago | 9 Views

भारतीय क्रिकेट टीम का गुरुवार की सुबह शानदार स्वागत हुआ है। टीम सुबह दिल्ली पहुंचने के बाद होटल आईटीसी मौर्या में रुकी। कुछ देर होटल में आराम करने के बाद टीम के सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ पीएम नरेंद्र मोदी से मिले। इस दौरान पीएम ने खिलाड़ियों से विश्व कप को लेकर बातचीत की और उनके परिवार वालों से भी मिले। भारतीय टीम शाम 5 बजे खुली बस से विजय परेड करेगी, इस दौरान टीम वानखेड़े स्टेडियम भी जाएगी, जहां खिलाड़ी कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं फैंस को स्टेडियम में फ्री एंट्री मिलेगी।

मुंबई क्रिकेट एसोसिएसन ने गुरुवार की दोपहर को फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। भारतीय टीम मरीन ड्राइव से वानखेड़े तक एक किलोमीटर की विजय परेड में शामिल होगी। इस दौरान फैंस भी मौजूद रहेंगे। हालांकि फैंस को स्टेडियम में जाने की भी अनुमति दे दी गई। बिना किसी टिकट के फैंस स्टेडियम के अंदर जा सकेंगे। हालांकि उसके लिए उन्हें परेड खत्म होने से पहले एंट्री लेनी होगी।

पीएम मोदी से कैसी रही टीम इंडिया की मुलाकात, ट्रॉफी के साथ खिंचवाई फोटो और हुई बातचीत, सामने आया वीडियो

टी20 विश्वकप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने आज आगमन पर भारत के माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस दौरान बीसीसीआई सचिव जय शाह और अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'नमो 1' जर्सी भेंट की।

ये भी पढ़ें: team india return: pm नरेंद्र मोदी ने नहीं लगाया t20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर अपना हाथ, हर तरफ हो रही तारीफ

#     

trending

View More