शारजाह में हार के साथ अगर-मगर के फेर में फंसी भारतीय टीम,ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

शारजाह में हार के साथ अगर-मगर के फेर में फंसी भारतीय टीम,ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

1 month ago | 5 Views

ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप ए मैच में भारत को नौ रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल में डायरेक्ट एंट्री के रास्ते बंद हो गए हैं और अब हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली टीम को दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने ग्रुप ए मैच में भारत के खिलाफ आठ विकेट पर 151 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी।

भारत को महिला टी20 विश्व कप 2024 के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि भारतीय टीम ने वापसी की और पाकिस्तान और श्रीलंका को धूल चटाई। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। ग्रुप स्टेज में भारत ने 4 मैचों में दो जीत के साथ 4 अंक हैं। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच ग्रुप ए का आखिरी मैच सोमवार को खेला जाएगा। अगर पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा देती है तो भारत के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका होगा।

ऑस्ट्रेलिया द्वारा मिले 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को पहला झटका शेफाली वर्मा के रूप में लगा। शेफाली 13 गेंद में 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। स्मृति मंधाना ने 12 गेंद में 6 रन बनाए। जेमिमा रोड्रिग्स ने 12 गेंद में 16 रन का योगदान दिया। इसके बाद हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा के बीच चौथे विकेट के लिए 55 गेंद में 63 रन की साझेदारी हुई। दीप्ति 25 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हुईं। ऋचा घोष ने एक और पूजा ने नौ रन बनाए।

अरुंधति रेड्डी और श्रेयंका पाटिल रन आउट हुईं। दोनों बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके। आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 14 रन चाहिए थे। पहली गेंद पर कौर ने एक रन लिया, जिसके बाद दूसरी गेंद पर पूजा आउट हुईं। तीसरी गेंद पर अरुंधति और पांचवीं गेंद पर श्रेयंका रन आउट हुईं, हालांकि ये गेंद वाइड थी। पांचवीं गेंद पर राधा बिना खाता खोले आउट हुईं। आखिरी गेंद पर एक रन बना। कप्तान हरमनप्रीत कौर 47 गेंद में 54 रन बनाकर नाबाद लौटीं।

आखिरी ओवर में यह अलाम था कि हरमनप्रीत कौर एक छोड़ पर खड़ी रह गयी और विकेट गिरते गए। भारत निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 142 रन ही बना सका और नौ रन से मैच हार गया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सोफी मोलिन्यू और ऐनाबेल सदरलैंड ने दो- दो विकेट लिये। मेगन शूट और एश्ली गार्डनर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की कप्तान तालिया मैक्ग्रा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ही ओवर में 17 के स्कोर पर रेणुका सिंह ने एक के बाद एक दो विकेट झटके। बेथ मूनी (2) और जॉर्जिया वेयरहम (शून्य) पर आउट हुई। इसके बाद कप्तान तालिया मैक्ग्रा ने ग्रेस हैरिस के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिय 62 रन जोड़े।

दीप्ति ने ऐलिस पेरी (32) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। एश्ली गार्डनर (6) वस्त्रकर का शिकार बनी। ग्रेस हैरिस 40 को दीप्ति शर्मा ने आउट किया। ऐनाबेल सदरलैंड (10) और सोफी मोलिन्यू (शून्य) पर आउट हुई। फीबी लिचफील्ड (15) रन बनाकर नाबाद रही। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 151 रन बनाए। भारत की ओर से रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। श्रेयंका पाटिल, पूजा वस्त्रकर और राधा यादव ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

ये भी पढ़ें: पुरानी वीडियो देखकर टिम साउदी कर रहे तैयारी, मुख्य कोच गैरी स्टीड ने भारतीय टीम की तारीफों के बांधे पुल

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More