भारतीय टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए शुरू की तैयारी, राहुल-जुरेल भरेंगे ऑस्ट्रेलिया की उड़ान
2 days ago | 5 Views
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टेस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए कुछ सप्ताह में रवाना होने वाली है। हालांकि बीसीसीआई ने केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को जल्दी भेजने का फैसला किया है। ये दोनों खिलाड़ी इंडिया ए स्क्वॉड का हिस्सा बनेंगे, जिससे उनकी मैच प्रैक्टिस हो जाएगी। 22 नवंबर से पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज शुरू होने वाली है।
इंडिया ए को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले चार दिवसीय अनधिकृत टेस्ट मैच में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। दूसरे टेस्ट के शुरू होने से पहले ये दोनों खिलाड़ी टीम से जुड़ेंगे। राहुल ने बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था लेकिन ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके। जुरेल इस सीरीज में पंत के चोटिल होने के बाद उतरे थे लेकिन सिर्फ विकेटकीपिंग की थी।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने गुरुवार को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शुरू होने वाले दूसरे चार दिवसीय मैच से पहले मंगलवार सुबह तक दोनों को भेजने का फैसला किया है। भारतीय टीम को दो बैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरनी है।
भारतीय टीम ने इंडिया ए के खिलाफ इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच को रद्द करने का फैसला किया। रोहित शर्मा की टीम न्यूजीलैंड से घरेलू सीरीज हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया जाने वाली है। ऑस्ट्रेलिया में लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज जीतने का लक्ष्य लेकर जाने वाली भारतीय टीम पर अतिरिक्त दबाव होगा, क्योंकि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह भी दाव पर लगी है। समझा जाता है कि वाका की पिच पर्थ स्टेडियम की पिच की तरह है लिहाजा शीर्षक्रम के बल्लेबाज पिच पर अधिक समय बिताना चाहेंगे।
ऐसे में टीम के भीतर आपस में मैच से बात नहीं बनेगी क्योंकि अगर कोई बल्लेबाज जल्दी आउट हो जाता है तो उसे जल्दी दोबारा पिच पर उतरने का समय नहीं मिलेगा। भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया के पिछले दो दौरों पर अभ्यास मैच खेले थे। वहीं दक्षिण अफ्रीका में पिछले साल सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले जोहानिसबर्ग में टीम के आपस में मैच हुए थे।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) , आर अश्विन, आर जड़ेजा, मो. सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर।
रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद।
ये भी पढ़ें: पिछले तीन सप्ताह में जो कुछ हुआ है, उसके लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं...भारत को हराकर फूले नहीं समाए टॉम लैथम
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# केएल राहुल # आईपीएल 2025