वॉर्म अप में प्राइम मिनिस्टर इलेवन से भिड़ेंगे भारतीय टीम के खिलाड़ी, नोट कर लीजिए टाइमिंग

वॉर्म अप में प्राइम मिनिस्टर इलेवन से भिड़ेंगे भारतीय टीम के खिलाड़ी, नोट कर लीजिए टाइमिंग

22 days ago | 5 Views

भारतीय टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया। दूसरा मैच 6 दिसंबर से शुरू होगा। हालांकि उससे पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी शनिवार से प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय वॉर्म अप मैच खेलेंगे। प्राइम मिनिस्टर इलेवन के कप्तान जैक एडवर्ड्स हैं, जबकि भारत के लिए एक बार फिर रोहित कप्तानी करते हुए दिखेंगे। यहां हम आपको प्रैक्टिस मैच से जुड़ी कई अहम बातें बताने जा रहे हैं। मैच के दौरान 2-2 घंटे के तीन सेशन होंगे।

भारत और प्राइम मिनिस्टर इलेवन के बीच होने वाले मैच वॉर्म अप मैच की शुरुआत भारतीयसमयानुसर नौ बजकर दस मिनट पर होगी। दूसरा सेशन 11 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगा, जबकि आखिरी सेशन दो बजकर दस मिनट पर शुरू होगा। भारत ने अब तक दिन रात के चार टेस्ट खेले हैं और एकमात्र हार चार साल पहले एडिलेड में मिली जब टीम 36 रन पर आउट हो गई थी। इसके बाद हालांकि भारत ने वापसी करके चार टेस्ट मैचों की सीरीज जीती थी।

यह दो दिवसीय मैच ही है जिसमें गेंदबाजों की बजाय बल्लेबाजों को अधिक अभ्यास की जरूरत है । सरफराज खान जैसे बल्लेबाज भी हाथ आजमाना चाहेंगे हालांकि किसी के चोटिल होने की दशा में ही उन्हें मौका मिल सकता है। प्रधानमंत्री एकादश टीम की कमान जैक एडवडर्स के हाथ में है । टीम में आस्ट्रेलिया के अंडर 19 स्टार चार्ली एंडरसन, माहली बीयर्डमेन, एडेन ओकोनोर और सैम कोंस्टास भी हैं ।

भारत बनाम प्राइम मिनिस्टर इलेवन मैच कब और कहां देखें?

भारत बनाम प्राइम मिनिस्टर इलेवन मैच आप हॉटस्टार पर देख सकेंगे और स्टार स्पोर्ट्स पर भी ये मैच 9:10 बजे से शुरू होगा।

प्राइम मिनिस्टर इलेवन : जैक एडवर्ड्स (कप्तान), चार्ली एंडरसन, महली बियर्डमैन, स्कॉट बोलैंड, जैक क्लेटन, एडन ओ'कॉनर, ओली डेविस, जेडन गुडविन, सैम हार्पर, हैनो जैकब्स, सैम कोन्स्टास, लॉयड पोप, मैथ्यू रेनशॉ, जेम रयान

भारतीय टीम: केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रित बुमरा (सी), मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, सरफराज खान , प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जड़ेजा, अभिमन्यु ईश्वरन

ये भी पढ़ें: नए लुक के साथ लॉन्च हुई भारतीय वनडे टीम की नई जर्सी, देखिए पहली झलक

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# भारत     # पाकिस्तान    

trending

View More