'भारतीय टीम थकी हुई है', माइकल क्लार्क ने खराब प्रदर्शन के पीछे का कारण बताया

'भारतीय टीम थकी हुई है', माइकल क्लार्क ने खराब प्रदर्शन के पीछे का कारण बताया

1 month ago | 5 Views

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि भारतीय टेस्ट टीम थकी हुई नजर आ रही है। भारत पिछले 12 साल से स्पिनरों की माकूल पिच पर घरेलू टेस्ट सीरीज में अजेय था लेकिन न्यूजीलैंड ने तीसरे टेस्ट में 25 रन से उसे हराकर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ किया। क्लार्क ने कहा कि वे लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और मानसिक थकान के कारण ऐसे शॉट खेलकर आउट हुए होंगे। न्यूजीलैंड 12 वर्षों में भारत के किले को भेदने और उसकी घरेलू धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली टीम बन गई।

क्लार्क ने अराउंड द विकेट पॉडकास्ट में कहा, ''न्यूजीलैंड इसका हकदार है लेकिन ये बता रहा है कि भारतीय टीम थकी हुई है। उनके कुछ शॉट चयन, गेंदबाजों का इस्तेमाल और फिर रोहित का आकर कहना कि वह अपने सर्वश्रेष्ठ पर नहीं थे, ऐसा लग रहा है कि ये मानसिक थकान था। उन्होंने बिना ब्रेक के काफी क्रिकेट खेला है।''

उन्होंने आगे कहा, ''वे जानते हैं कि उन्होंने आस्ट्रेलिया में अच्छा खेला है और वे अब भी यहां भरपूर प्रतिभा और आत्मविश्वास के साथ आएंगे, लेकिन उम्मीद है कि वे तरोताजा होंगे। विराट कोहली- आप इतने लंबे समय तक अच्छा नहीं कर सकते। इसलिए जब वह तरोताजा होंगे और रोहित शर्मा भी आप उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखेंगे।''

क्लार्क ने ‘स्काई स्पोर्ट्स रेडियो’ से कहा था, ‘‘हमने टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ को पारी का आगाज कराकर गलती की। हमें वही गलती नहीं दोहरानी चाहिए। हमें एक विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज चुनना चाहिए जो भी इसके लिए सबसे सही हो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस समय ऑस्ट्रेलिया के सामने जो समस्या है कि शीर्ष तीन दावेदारी वाले विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज शील्ड क्रिकेट में रन नहीं बना रहे हैं। ’’

ये भी पढ़ें: जलज सक्सेना ने रणजी ट्रॉफी में मचाया धमाल, 6000 रन और 400 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# माइकलक्लार्क     # विराटकोहली     # न्यूजीलैंड    

trending

View More