भारतीय टीम को रास नहीं आ रही MCG की पिच, ट्रेनिंग से लिया ब्रेक; कप्तान रोहित शर्मा को होगा फायदा

भारतीय टीम को रास नहीं आ रही MCG की पिच, ट्रेनिंग से लिया ब्रेक; कप्तान रोहित शर्मा को होगा फायदा

3 hours ago | 5 Views

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में ट्रेनिंग सत्र के दौरान बाएं घुटने में चोट लगी लेकिन चोट की गंभीरता अभी तक पता नहीं चल पाई है। भारतीय टीम ने यहां पूरे अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया और रोहित को अपने बल्लेबाजी सत्र के अंत में सहयोगी स्टाफ दयानंद गरानी की थ्रोडाउन गेंद पर घुटने में चोट लग गई। रोहित दर्द में थे और उन्हें अपने बाएं घुटने पर आइस पैक लगाते देखा गया। बाद में तेज गेंदबाज आकाश दीप ने कहा कि कप्तान 'ठीक' हैं’।

भारतीय टीम सोमवार को ट्रेनिंग नहीं करेगी इसलिए कप्तान को ठीक होने के लिए समय मिल सकता है। इस बीच भारतीय टीम मैच के ट्रेनिंग के लिए उपलब्ध कराई गई अभ्यास पिचों से बिलकुल खुश नहीं थी। एमसीजी की पिच पर उछाल की उम्मीद है लेकिन अभ्यास पिचों पर ज्यादा उछाल नहीं था जिससे मैच की स्थिति का अंदाजा लगने में ज्यादा मदद नहीं मिलेगी। अभ्यास के लिए अच्छी अभ्यास पिचें उपलब्ध नहीं कराना भारतीयों को थोड़ी परेशानी में डाल सकता है।

आकाश ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में रोहित पर कहा कि यह अभ्यास के दौरान लगने वाली मामूली चोट है। उन्होंने कहा, ‘‘जब आप क्रिकेट खेलते हैं तो इस तरह की मामूली चोट लगना आम बात होती है। मुझे लगता है कि अभ्यास के लिए तैयार किया गया यह विकेट सफेद गेंद की क्रिकेट के लिए है और यही वजह है कि उसमें कुछ गेंद नीची रह रही थी।’’ आकाश ने कहा, ‘‘अभ्यास के दौरान इस तरह की चोट लगना आम होता है। चोट को लेकर कोई बड़ी चिंता नहीं है।’’

रोहित अपने बेटे के जन्म के कारण पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे लेकिन इसके बाद अगले दो मैच में वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे। वह अभी तक तीन पारियों में केवल 19 रन बना पाए हैं। शनिवार को सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के हाथ में भी चोट लगी थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पांच मैच की सीरीज अभी 1–1 से बराबरी पर है। चौथा टेस्ट एमसीजी में 26 दिसंबर से शुरू होगा।

ये भी पढ़ें: सईम अयूब ने सेंचुरी ठोककर की कोहली की बराबरी, बाबर आजम फिफ्टी जड़कर भी धांसू रिकॉर्ड से दूर

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# भारतीयटीम     # रोहितशर्मा    

trending

View More