भारतीय टीम में खल रही पुजारा जैसे खिलाड़ी की कमी, चोपड़ा ने कोहली की फॉर्म को बताया टेंशन वाली बात

भारतीय टीम में खल रही पुजारा जैसे खिलाड़ी की कमी, चोपड़ा ने कोहली की फॉर्म को बताया टेंशन वाली बात

28 days ago | 5 Views

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली खेल के लंबे प्रारूप में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। बांग्लादेश और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके बल्ले से रन तो निकले लेकिन अपना दबदबा नहीं बना पाए। पिछले कुछ समय से उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकली है और इस वजह से उनके फॉर्म पर सवाल उठने लगे हैं। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली के प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। वहीं उनका मानना है कि भारतीय टीम ऐसा कोई नहीं है जो चेतेश्वर पुजारा की तरह खेलता हो, सभी आक्रामक क्रिकेट खेल रहे हैं, जिससे काम नहीं चलेगा।

आकाश चोपड़ा ने कहा कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में पिछले पांच साल में सिर्फ दो शतक लगाए हैं, जोकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में सपाट सतह पर खेले गए थे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले कोहली का फॉर्म टीम के लिए एक चिंता का विषय है। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''क्या विराट कोहली की टेस्ट फॉर्म चिंता का विषय है? उन्होंने पिछले पांच साल में सिर्फ दो शतक लगाए हैं। अगर आप पिछले पांच सालों के उनके आंकड़े देखें तो यह चिंता का विषय है और वह इस टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले के आंकड़े हैं। उन्होंने 2020 में केवल छह पारियां खेलीं और उनका औसत 19 रहा। उन्होंने 2021 में 19 पारियां खेलीं लेकिन उनका औसत 28 रहा, जिसमें कोई शतक नहीं लगा।''

चोपड़ा ने कहा, ''2022 में उन्होंने 11 पारी खेली और औसत 26 रहा। इस दौरान कोई शतक नहीं लगाया। उन्होंने 2024 में दो शतक लगाए और औसत 55 का रहा। लेकिन ये भी ध्यान देना चाहिए कि एक शतक ड्रॉ मैच में आया था, वो भी फ्लैट पिच पर। आप इसे बहुत अधिक रेट नहीं करेंगे। इस साल भी वह आठ पारियों में 32 की औसत से रन बना रहे।''

आकाश चोपड़ा ने पुजारा को लेकर कहा, ''क्या हम पुजारा को मिस कर रहे हैं? ये बड़ा सवाल है। बतौर खिलाड़ी आप कह सकते हैं कि वह इतने रन बनाएगा और दूसरे भी उतने ही रन बनाएंगे, तो क्या आप उसे इतना मिस करते हैं, शायद नहीं क्योंकि एक समय ऐसा आएगा जहां आप इनसे आगे देखेंगे। इसलिए आपने पुजारा और रहाणे को छोड़ा।''

उन्होंने आगे कहा, "आपको शुभमन गिल मिले और ऋषभ पंत ने नंबर 5 पर खेलना शुरू किया। इसलिए चीजें बहुत बदल गईं। परिवर्तन प्रकृति का नियम है लेकिन एक चीज निश्चित रूप से गायब है। इस टीम में कोई भी ऐसा नहीं कर सकता जो चेतेश्वर पुजारा किया करते थे। हर कोई एक ही तरह का क्रिकेट खेलता है, कि वे आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं और ड्रॉ से उनका कोई लेना-देना नहीं है क्योंकि वे केवल इसी तरह खेलते हैं। यह काम नहीं करता है।''

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की वनडे और T20 टीम के नए कप्तान का ऐलान, उपकप्तान भी है बिल्कुल नया; PCB ने की घोषणा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# भारतीयटीम     # विराटकोहली    

trending

View More