भारतीय टीम ने रोहित के बिना ऑस्ट्रेलिया के लिए भरी उड़ान, शुभमन गिल ने शेयर की पहली तस्वीर
3 days ago | 5 Views
भारतीय टीम रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए रवाना हो चुकी है। शुभमन गिल ने सोशल मीडिया पर वॉशिंगटन सुंदर और यशस्वी जायसवाल के साथ एयरपोर्ट के अंदर की तस्वीर शेयर की है। भारतीय टीम आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए दो ग्रुप में जा रही है। पहला ग्रुप रविवार को रवाना हो गया है, जबकि दूसरा ग्रुप सोमवार (11 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगा, इसमें भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर भी शामिल होंगे।
कप्तान रोहित शर्मा इस समय टीम के साथ नहीं जा रहे हैं। हालांकि टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित पहले टेस्ट के शुरू होने से कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंच सकते हैं। अगर रोहित पहले टेस्ट में नहीं खेल पाते हैं तो उप कप्तान जसप्रीत बुमराह सीरीज के पहले मैच में टीम की अगुवाई करेंगे, जबकि अभिमन्यु ईश्वरन उनके कवर के तौर पर खेल सकते हैं।
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर को पर्थ में पहले टेस्ट मैच से होगी। दूसरा मैच एडिलेड ओवल में 6 से 10 दिसंबर तक खेला जाएगा, जोकि पिंक बॉल टेस्ट होगा। तीसरा टेस्ट 14 से 18 दिसंबर तक ब्रिस्बेन के गाबा में होगा, इसके बाद 26 से 30 दिसंबर तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा। पांचवां और अंतिम टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) , आर अश्विन, आर जड़ेजा, मो. सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर।
रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद।
ये भी पढ़ें: IND vs SA: वरुण का साउथ अफ्रीका में आया 'चक्रवात', दूसरे टी20 में पंजा खोलकर रचा कीर्तिमान
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# ऑस्ट्रेलिया # रोहितशर्मा # गावस्करट्रॉफी