Women's T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, 2 चोटिल खिलाड़ियों को भी मिली टीम में जगह
2 months ago | 23 Views
ICC Women's T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की महिलाओं की चयन समिति ने कुल 20 खिलाड़ियों को चुना है, जिनमें से 15 खिलाड़ी मुख्य टीम का हिस्सा हैं और 5 खिलाड़ी रिजर्व के तौर पर चुने गए हैं। 3 खिलाड़ी टीम के साथ यात्रा कर सकते हैं, जबकि दो खिलाड़ी स्टैंड-बाय मोड पर होंगे। किसी प्लेयर के चोटिल होने की स्थिति में उनको भी यूएई भेजा जा सकता है।
दो खिलाड़ी इस समय चोटिल हैं। इनमें एक विकेटकीपर यास्तिका भाटिया और दूसरी गेंदबाज श्रेयंका पाटिल हैं। अगर ये फिट नहीं होती हैं तो रिजर्व प्लेयर्स में से किन्हीं दो खिलाड़ियों को फाइनल फिफ्टीन में चुना जा सकता है। हालांकि, फिलहाल के लिए 3 अक्टूबर से खेले जाने वाले महिला टी20 विश्व कप के लिए फाइनल 15 में इन दोनों खिलाड़ियों को रखा गया है, जबकि ट्रेवलिंग रिजर्व के तौर पर उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवर और साइमा ठाकोर हैं। वहीं, नॉन ट्रेवलिंग रिजर्व में चयनकर्ताओं ने राघवी बिष्ट और प्रिया मिश्रा को रखा है।
महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारत की टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर)*, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल* और सजना सजीवन।
फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद खेलेंगी
ट्रेवलिंग रिजर्व: उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, साइमा ठाकोर
नॉन-ट्रेवलिंग रिजर्व: राघवी बिष्ट, प्रिया मिश्रा
T20 World Cup 2024 में भारतीय टीम अपना पहला मैच 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से खेलेगी। इसके बाद हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी को 6 अक्टूबर से अपने दूसरे लीग मैच में पाकिस्तान से भिड़ना है। 9 अक्टूबर को इंडिया और श्रीलंका की भिड़ंत होगी और 13 अक्टूबर को भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला खेलेगी। इससे पहले दो अभ्यास मैचों में भी टीम इंडिया खेलने वाली है। पहले मैच में वेस्टइंडीज से 29 सितंबर को और 1 अक्टूबर को वेस्टइंडीज से भारत को भिड़ना है।
ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने 16 करोड़ की लग्जरी वॉच के साथ की फोटो शेयर, फैंस बोले- पाकिस्तान की GDP भाई के हाथ में है
#