वॉर्म-अप मैच जीतने के बाद भी खेलते रहे भारतीय खिलाड़ी, जानिए अंपायर ने क्यों नहीं रोका
1 month ago | 5 Views
रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने रविवार को मनुका ओवल में पिंक बॉल से खेले गये अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एकादश को 6 विकेट से हरा दिया। भारत की ओर से हर्षित राणा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और नीतीश कुमार रेड्डी ने दमदार प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एकादश पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.2 ओवर में 240 के स्कोर पर सिमट गई। इसके जवाब में भारत ने 42.5 ओवर में ही पांच विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया था। मैच का रिजल्ट आने के बाद भी गेम जारी रहा और भारतीय खिलाड़ियों ने निर्धारित 46 ओवर तक बल्लेबाजी की। अंपायर के इस फैसले ने फैंस को चौंकाया।
प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद दूसरे दिन मैच को 46 ओवर का कर दिया गया। प्रधानमंत्री एकादश ने भारत को 241 रन का लक्ष्य दिया जो टीम ने 42.5 ओवर में चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। टीम ने इसके बाद पूरे ओवर बल्लेबाजी की और 46 ओवर में पांच विकेट पर 257 रन बनाए। भारत ने ये मैच 19 गेंद पहले ही जीत लिया था लेकिन क्योंकि ये वॉर्म-अप मैच था और भारत के विकेट बचे हुए थे तो आखिरी की कुछ गेंदों को भी डालने का निर्णय लिया गया।
प्रधानमंत्री एकादश की ओर से ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में जगह बनाने के दावेदार सलामी बल्लेबाज सैम कोन्सटास ने 97 गेंद में 14 चौकों और एक छक्के से 107 रन की पारी खेली। पर्थ टेस्ट से बाहर रहने वाले रविचंद्रन अश्विन ने भी नेट पर कोहली को गेंदबाजी की। अश्विन ने 2020-21 में एडीलेड में भारत के गुलाबी गेंद के पिछले टेस्ट में चार विकेट चटकाए थे। रविंद्र जडेजा ने हालांकि अभ्यास मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों की। उन्होंने पांच ओवर में 32 रन पर एक विकेट चटकाने के अलावा 27 रन भी बनाए।
ये भी पढ़ें: वॉर्म-अप मैच में यशस्वी जायसवाल के सिर पर लगी गेंद, तेज गेंदबाज जैक ने दिखाए तेवर
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# रोहितशर्मा # रविचंद्रनअश्विन # भारत