भारतीय क्रिकेटर का दावा- फेम और पावर ने विराट कोहली को बदल दिया है, लेकिन रोहित शर्मा...

भारतीय क्रिकेटर का दावा- फेम और पावर ने विराट कोहली को बदल दिया है, लेकिन रोहित शर्मा...

3 months ago | 26 Views

भारत के दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने ये भी बताया है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा में क्या अंतर है। लेग स्पिनर ने बताया कि विराट कोहली के भारतीय टीम में ज्यादा दोस्त नहीं हैं और उन्होंने कहा कि 'फेम एंड पावर' ने उन्हें बदल दिया है। अमित मिश्रा ने कोहली और रोहित के बीच तुलना करते हुए दावा किया कि रोहित अभी भी वैसे ही जैसे वह पहले थे, भले ही उनको फेम और औहदा क्यों ना मिल गया हो। अमित मिश्रा ने कहा है कि मैं कभी भी रोहित शर्मा से बात कर सकता हैं और उनके साथ मस्ती-मजाक कर सकता हूं।

यूट्यूब शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में अमित मिश्रा ने खुलासा किया कि कोहली और रोहित के स्वभाव में अंतर के कारण ही टीम में कोहली के कम दोस्त हैं। उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो हर कोई उनका सम्मान नहीं करता। एक क्रिकेटर के तौर पर मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन अब मैं उनके साथ पहले जैसा रिश्ता नहीं रखता। विराट के दोस्त कम क्यों हैं? उनके और रोहित के स्वभाव अलग-अलग हैं। मैं कई सालों से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हूं। फिर भी जब मैं आईपीएल या किसी अन्य इवेंट के दौरान रोहित से मिलता हूं, तो वह हमेशा मेरे साथ मजाक करता है। मुझे भी यह सोचने की जरूरत नहीं है कि वह क्या सोचेगा।"

वहीं, जब एंकर ने पूछा कि क्या विराट कोहली बदल गए हैं? इसके जवाब में अमित मिश्रा ने कहा, "मैंने विराट को बहुत बदलते देखा है। हमने लगभग बातचीत करना बंद कर दिया था। जब आपको फेम और पावर मिलती है, तो कुछ लोग सोचते हैं कि दूसरे लोग सिर्फ किसी उद्देश्य से उनके पास आ रहे हैं।" शुभांकर ने इसके बाद युवराज सिंह के एक बयान का हवाला देकर कहा कि उन्होंने कहा था कि वे चीकू (विराट का निकनेम) के अच्छे दोस्त थे, लेकिन स्टार कोहली के नहीं हैं। 

इस पर अमित मिश्रा बोले, "मैं चीकू को तब से जानता हूं, जब वह 14 साल का था, जब वह समोसे खाता था, जब उसे हर रात पिज्जा की जरूरत होती थी, लेकिन जिस चीकू को मैं जानता था और कप्तान विराट कोहली में बहुत अंतर है।" अमित मिश्रा ने भारत के लिए 22 टेस्ट और 36 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं, लेकिन उन्होंने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2017 में खेला था।  वहीं, कोहली और रोहित दोनों इस साल 2024 टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। फाइनल जीतने के बाद दोनों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। 

ये भी पढ़ेंः t20 world cup चैंपियन बनने के बाद पहली बार वडोदरा पहुंचे हार्दिक पांड्या, स्वागत में सड़कें हो गईं जाम

#     

trending

View More