T20 WC के लिए अमेरिका पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, लेकिन सिर्फ 10 खिलाड़ी आए नजर

T20 WC के लिए अमेरिका पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, लेकिन सिर्फ 10 खिलाड़ी आए नजर

3 months ago | 25 Views

वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का पहला बैच रविवार को अमेरिका पहुंच गया है। भारतीय टी20 विश्व स्क्वॉड के करीब 10 सदस्य ही इस समय न्यूयॉर्क पहुंचे हैं। विराट कोहली, हार्दिक पांड्या जैसे कुछ बड़े खिलाड़ी बाद में टीम से जुड़ेंगे। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और बाकी सहयोगी स्टाफ भी न्यूयॉर्क पहुंचे।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अलावा इस दल में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल भी शामिल थे। रिजर्व खिलाड़ी शुभमन गिल और खलील अहमद भी उनके साथ मौजूद थे। कोहली ने बुधवार को अहमदाबाद में आईपीएल एलिमिनेटर मुकाबला खेला था, वह बाद में टीम के साथ जुड़ेंगे। हार्दिक आईपीएल लीग चरण के पूरा होने के बाद ब्रिटेन चले गए थे।

राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार रात चेन्नई में दूसरा क्वालीफायर खेला था जिससे यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, युज्वेंद्रा चाहल और आवेश खान (रिजर्व) सोमवार को न्यूयॉर्क के लिए रवाना होंगे। भारतीय टीम पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी। भारत ने 2013 के बाद से कोई आईसीसी खिताब नहीं जीता है।

IPL final lowest score : फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों का सुपर फ्लॉप शो, 113 रन पर सिमटी, बनाया लोएस्ट स्कोर

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

रिजर्व प्लेयर: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का ग्रुप शेड्यूल:
भारत बनाम आयरलैंड - 5 जून न्यूयॉर्क में
भारत बनाम पाकिस्तान - 9 जून न्यूयॉर्क में
भारत बनाम यूएसए - 12 जून न्यूयॉर्क में
भारत बनाम कनाडा - 15 जून फ्लोरिडा में 

ये भी पढ़ें: kkr vs srh ipl final 2024: रन लुटाने से लेकर kkr को चैंपियन बनाने तक, मिचेल स्टार्क ने बता दी अपनी ‘कीमत’

trending

View More