भारतीय क्रिकेट के फैंस को कल से मिलेगा रेड बॉल का ट्रिपल डोज, 55 खिलाड़ी एक ही टाइम उतरेंगे मैदान पर

भारतीय क्रिकेट के फैंस को कल से मिलेगा रेड बॉल का ट्रिपल डोज, 55 खिलाड़ी एक ही टाइम उतरेंगे मैदान पर

22 hours ago | 5 Views

भारतीय क्रिकेट टीम का इंटरनेशनल होम सीजन गुरुवार 19 सितंबर से शुरू हो रहा है। भारतीय टीम चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने उतरेगी, लेकिन भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि उनको रेड बॉल का ट्रिपल डोज एक साथ मिलने वाला है। भारत के सिर्फ 11 नहीं, बल्कि 55 खिलाड़ी एक ही समय पर रेड बॉल क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। हैरान मत होइए, ये कोई मजाक नहीं, बल्कि सच है, क्योंकि इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट मैच के अलावा दलीप ट्रॉफी के दो मैच भी उसी समय पर शुरू होंगे।

दरअसल, चेन्नई में भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच सुबह साढ़े 9 बजे से खेला जाएगा। उसी समय दलीप ट्रॉफी 2024 का एक मैच इंडिया और इंडिया सी के बीच अनंतपुर के रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम में खेला जाएगा और दूसरा मैच इंडिया बी और इंडिया डी के बीच अनंतपुर के ही रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम बी में खेला जाएगा। इस तरह एक समय पर भारतीय फैंस को रेड बॉल का ट्रिपल डोज मिलने वाला है। टेस्ट मैच में 11 खिलाड़ी मैदान पर होंगे, जबकि दलीप ट्रॉफी में कुल 44 खिलाड़ी एक समय पर खेलेंगे तो कुल 55 भारतीय खिलाड़ी एक ही टाइम पर मुकाबला खेलते नजर आएंगे।

आपको जानकर हैरानी होगी कि ये सभी खिलाड़ी वह हैं, जो या तो टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं या फिर टेस्ट क्रिकेट खेलने के दावेदारों में शामिल हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत के पास कितनी प्रतिभा है। इतना ही नहीं, कई खिलाड़ी तो अभी बाहर हैं, जो या तो टॉप 60 में नहीं हैं या फिर वे काउंटी चैंपियनशिप या अन्य टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। यही वजह है कि भारत की बेंच स्ट्रेंथ खतरनाक है। श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, अर्शदीप सिंह, मयंक अग्रवाल, रिंकू सिंह समेत दर्जनों ऐसे बड़े खिलाड़ी हैं, जो इस समय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। वे दलीप ट्रॉफी में खेलेंगे।

ये भी पढ़ें: 'जसप्रीत बुमराह तीनों फॉर्मेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज', गौतम गंभीर ने बताई वजह

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# Indian     # cricket    

trending

View More